
दरभंगा , विजय भारती :- दरभंगा जिले के डीलरों ने बैठक कर निर्णय किया है कि उपभोक्ताओं को दिसंबर माह का राशन वितरण नहीं किया जाएगा। बैठक में सरकार की नीति पर नाराजगी व्यक्त किया गया। बैठक में कहा गया है कि कोई भी डीलर पौस मशीन नहीं चलाएंगे।
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष अंजनी कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि संगठन के अगले आदेश तक डीलर इस निर्णय का पालन करेंगे। डीलर तालेश्वर राही ने सरकारी आदेश पर क्षोभ व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राशन का सामान दुकान पर आ चुका है। एक जनवरी से राशन वितरण होना था। लेकिन सरकार का आदेश आ गया कि यह राशन जनवरी के कोटे में बंटेगा। जो भी हो उपभोक्ताओं को तो परेशानी हो ही गई।