राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मांग की है कि बेमौसम हुई बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई राज्य सरकार तुरंत करे। तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, मटर, चना और सरसों की फसल जमीनों पर गिर गई है और आम की फसल बर्बाद हो चुकी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को फैजाबाद में किसानों से मिलकर उनके नुकसान का आकलन किया। किसानों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी कि फसलों की बर्बादी की भरपाई करने के हर स्तर पर कांग्रेस प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी ओलावृष्टि से किसानों को बहुत नुकसान हुआ था लेकिन सरकार ने उसे संज्ञान में नहीं लिया। कांग्रेस ने इस विषय व मुद्दे को सदन में उठाया था। किसान दुखी और हताश हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कई निजी बीमा कंपनियां किसानों की गाढ़ी कमाई का हिस्सा प्रीमियम किश्त के रूप में लेती हैं लेकिन किसानों को मुआवजा सीधे नहीं देती। अब जब किसान ओलावृष्टि और आंधी में फसल की बबार्दी से परेशान है तो बीमा योजना के तहत सरकार किसानों को मुआवजा दिलवाए।