सी०पी०आई०(एम०) द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल के समर्थन में जिला प्रशासन का पुतला दहन
मधुबनी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी जिला कमिटी के तत्वावधान मे दिनांक 23 जनवरी 2023 दिन सोमवार को दो बजे दिन से कॉ.बाबुलाल महतो, कुमार राणा प्रताप सिंह, शशि शेखर सल्हैता, ललित कुशवाहा, शिव कुमार यादव मधुबनी समाहरणालय के समक्ष जनता के ज्वलंत सवाल को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल आरंभ किया ।

यह जानकारी देते हुए पार्टी जिला मंत्री कॉ. मनोज कुमार यादव ने बताया कि जनता के ज्वलंत मुद्दों जैसे जयनगर प्रखंड के वालविकास परियोजना मे सेविका सहायिका बहाली ग्राम पंचायत देवधा दक्षिणी वार्ड संख्या 9 केन्द्र संख्या177 एवं ग्राम पंचायत बेलही पूर्वी वार्ड संख्या 2 केन्द्र संख्या 186 का आम सभा का जिला द्वारा निर्धारित तिथि को बार-बार आम सभा स्थगित करने वाले पदाधिकारी पर कानूनी कार्यवाई करने, पुनः नयी तिथि का निर्धारण कर जिला पदाधिकारी के देख रेख मे चयन प्रक्रिया पुरा कराने, विस्फी थाना काण्ड संख्या 417/2022 मे निर्दोष लोगों का नाम हटाने एवं काण्ड संख्या 418/2022 के सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, घटना के लिए जिम्मेबार औंसी ओ०पी० थाना अध्यक्ष को निलंबित करने तथा सी.सी.टी.बी. फुटेज के आधार पर दोनों केश का अनुसंधान कराने,

राजनगर अंचल के ग्राम राँटी मे रैयती जमीन पर बसे भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने, राँटी मौजा में श्रृतिधारी सिंह एवं अन्य भूस्वामी पर चले सिलिंग एक्ट की जमीन को भूमिहीनों के बीच वितरित करने, भूमिहीनों को 5 डीसमील बास की जमीन उपलब्ध कराने,
लौकहा थाना काण्ड संख्या 219/2022 गोली काण्ड की घटना को उच्च स्तरीय जांच एवं दोषी को अविलम्ब गिरफ्तारी, लौकहा थाना काण्ड संख्या 327/2022 को अपने स्तर से जांच कराकर निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने, झंझारपुर थाना काण्ड संख्या 120/2022 लूट काण्ड का उद्भेदन कर अभियुक्तों को अविलम्ब गिरफ्तार करने,
विस्फी प्रखंड के ग्राम बरदाहा एवं पतौना मे दिनांक 10 जुलाई 2022 को दुर्घटना से मृत परिवार को सरकारी सहायता देने सहित 15 सुत्री मॉंगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष यह अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा अभी तक चिकित्सक वह मजिस्ट्रेट की नियुक्ति नहीं किए जाने से क्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर प्रशासन का पुतला दहन एवं सभा किया। कॉ. रामजी यादव की अध्यक्षता में हुई सभा को सीपीआई (एम.) जिला मंत्री कॉ. मनोज कुमार यादव, रामनरेश यादव, प्रेम कान्त दास, राम लषण यादव, दिलीप झा, सत्य नारायण यादव,सोनधारी यादव, बिन्दु यादव, प्रभात कुमार मन्नू, महेन्द्र यादव, सुमित्रा देवी, पुरनी देवी, रेखा देवी, खातुन, मुनकी देवी सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने मॉंग पूरी होने तक अनवरत सभी स्तरों पर आन्दोलन जारी रखने का आह्वान किया।
( मनोज कुमार यादव ) जिलामंत्री, CPI(M) मधुबनी
पढ़ें यह भी खबर, करें क्लिक
बिहार राशनकार्ड से जुड़ी सभी जानकारी यहां देखें….
पूरी तरह मुफ्त राशन देगी केंद्र सरकार, दिसंबर 2023 तक नहीं देना होगा एक रूपया भी
राशन कार्ड :: नियमों में बड़ा बदलाव, बिहार समेत 3 राज्यों में गेहूं नहीं चावल ही मिलेगा
मुफ्त राशन :: 8 लाख 30 हजार लाभुकों को मुुफ्त में गेहूं-चावल बांटा बीते माह यह जिला
- पिछड़े/कमजोर लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता देने हेतु चलाया जा रहा विधिक जागरूकता कार्यक्रम
- अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बिरौल के आवासीय कॉलोनी के लिए देखी गई जमीन
- इटावा के SI धीरेंद्र को अच्छे कार्य के लिए अलीगढ़ पुलिस लाइन में किया गया सम्मानित।
- लहेरियासराय टावर अवस्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
- CPI(M) का अनिश्चित कालीन भूख हरताल 5 वें दिन भी जारी, जिला समाहरणालय के समक्ष निकाला जुलूस।