Breaking News

इंतजार खत्म :: बहुचर्चित मैथिली फ़िल्म ‘प्रेमक बसात’ आपके नजदीकी सिनेमाघरों में शुक्रवार से

Huसौरभ शेखर श्रीवास्तव : अपने निर्माण के समय से ही चर्चा बटोरने वाली बहुचर्चित मैथिली फ़िल्म “प्रेमक बसात” इस शुक्रवार यानी 2 नवंबर से भारत व नेपाल के करीब 50 से अधिक सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित किया जा रहा है। 

नेपाल के सिनेमाघरों की लिस्ट जहां आयेगी प्यार की सुनामी बहुचर्चित मैथिली फ़िल्म “प्रेमक बसात”

  • बीरगंज – श्रीराम हाल । बजरंग हाल ।
  • कलैया – जानकी हाल ।
  • जीतपुर – जय लक्ष्मी हाल ।
  • गौर – शांता टॉकीज ।
  • मलंगवा – राजश्री हाल ।
  • लालबन्दी – वीना चलचित्र मंदिर ।
  • बरहथवा – जीवनदीप चलचित्र मंदिर ।
    गौशाला
  • जनकपुर – राम जानकी चलचित्र मंदिर । हनुमान टॉकीज ।
  • महेन्द्रनगर – लव कुश चलचित्र मंदिर ।
  • गोलबाजार – गैलेक्सी थिएटर ।
  • लहान – पशुपति सिनेमा ।
  • राजविराज – शिव शंकर हाल ।
  • इनरुवा – कमल टॉकीज ।
  • बिराटनगर – बाबा चलचित्र मंदिर

मिथिला व बिहार के सिनेमाघरों की लिस्ट जहां होने वाली है “प्रेमक बसात” की बंपर ओपनिंग

  • शेखर सिनेमा- मुज़फ़्फ़रपुर
  • रजनीश सिनेप्लेक्स (लाइट हाउस)-दरभंगा
  • प्रसाद चित्रालय- सुपौल बाजार
  • मानसरोवर- राजनगर
  • चित्रा सिनेमा- बेनीपट्टी
  • अमर टॉकीज- बासोपट्टी
  • दीपशिखा- बेगूसराय
  • माँ चित्र मंदिर- बखरी बाज़ार (बेगूसराय)
  • किरण टॉकीज- बलिया (बेगूसराय)
  • कंचन सिनेमा- गढ़बनैली (पूर्णिया)
  • मिथिला चित्र मंदिर-चम्पा नगर(पूर्णिया)
  • कृष्णा टॉकीज- सुपौल
  • राधिका चित्र मंदिर-बिहारीगंज(मधेपुरा)

इन सभी छविगृहो में शुक्रवार से फ़िल्म धूम मचाएगी। फ़िल्म एक्सपर्ट के अनुसार फ़िल्म हर वर्ग के दर्शको को पसंद आयेगा। इस फ़िल्म के निर्माता वेदांत झा अपने प्यारे दर्शकों से यही अपील कर रहे हैं कि इस फ़िल्म को अवश्य देखें और अपना प्यार दें।

उल्लेखनीय यह है कि इस फ़िल्म की पूरी टीम नेपाल के बाद इन दिनों मिथिला व बिहार में फ़िल्म का प्रोमोशन जोड़ों से कर रही है। हर वर्ग चाहे युवा हो या बुद्धिजीवी या फिर संस्थान हो या संगठन हर सेंटरों पर जा जा कर फ़िल्म के तमाम गतिबिधियों पर चर्चा कर फ़िल्म का प्रोमोशन कर रहे है। निर्देशक रूपक शरर ने जानकारी दी कि यह फिल्‍म 2 नवंबर को बिहार और नेपाल के सिनेमाघरों में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी।

यह खबर :: अब आन बान शान की बात ‘प्रेमक बसात’, मैथिली बाजार को स्थापित करने का एकमात्र विकल्प

उन्‍होंने बताया कि ‘प्रेमक बसात’ कई मायनों में खास है। इसमें हमने मैथिली संस्‍कार और सामज को बखूबी दिखाने की कोशिश की है। इसके डॉयलोग लोगों को काफी पसंद आयेंगे। साथ ही गाने भी इतने कर्णप्रिय हैं, लोग इसे बार – बार सुनेंगे। इसमें भी मिथिला लोक गायन के साथ बॉलीवुड के म्‍यूजिक का समागम देखने को मिलेगा। इस मौके पर फिल्‍म से जुडे अन्‍य कलाकार भी मौजूद रहे हैं, जिन्‍होंने फिल्‍म को बेहतरीन बताया।

रूपक ने कहा कि फिल्‍म में बतौर अभिनेता पियूष कर्ण डेब्‍यू कर रहे हैं, जो मूलत: नेपाल के इंटरनेशनल मॉडल हैं और उन्‍होंने कन्‍नड़ में एक शॉर्ट फिल्‍म भी की है। उनके अपोजिट फीमेल लीड रैना बनर्जी हैं, जो साउथ की फिल्‍मों में भी काम कर चुकी हैं। दोनों की ऑन स्‍क्रीन केमेस्‍ट्री शानदार है। उनके अलावा सभी कलाकारों ने फिल्‍म में खूब मेहनत की है। 

रूपक के अनुसार, फिल्म ‘प्रेमक बसात’, मैथिली की पहली ऐसी फिल्‍म है, जिसमें मशहूर प्‍ले बैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्‍य नारायण और ओ परदेशी (देव डी), इकतारा (वेकअप सिड), कबीरा (ये जवानी है दिवानी),परिंदा (जब हैरी मेट सेजल) जैसे सुपर हिट गानों से लोगों के दिल में जगह बना चुके बॉलीवुड सिंगर तोची रैना की आवाज भी सुनने को मिलेगी। 

बता दें कि फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ का निर्माण जे एम के इंटरटेनमेंट के बैनर तले हुई है और इसके निर्माता वेदांत झा हैं। फिल्‍म में फिल्‍म में पियूष कर्ण, रैना बनर्जी, मोना रे, प्रज्ञा झा, राकेश त्रिपाठी,कल्पना मिश्रा, एस.पी.मिश्रा, गोविन्द पाठक, राजीव झा, प्रेम नाथ झा,जितेन्दर झा, शैला झा, आशुतोष सागर,राजेंद्र कर्ण, अनुराग कपूर, संगीत झा और कुणाल ठाकुर मुख्‍य भूमिका में हैं।  फ़िल्म के एग्‍जक्‍यूटिव प्रोड्यूसर कुणाल ठाकुर, प्रचारक रंजन सिन्‍हा, सर्वेश कश्‍प और संजय भूषण पटियाला हैं। आर्ट डायरेक्‍टर प्रेमचंद हैं। जबकि म्‍यूजिक प्रवेश मल्लिक और सरोज सुमन का है। डीओपी नरेन्दर पटेल और डांस केदार सुब्बा और राजीव समर ने निर्देशित किया है।

लाइन प्रोड्यूसर अजीत सिंह, एडिटर गोविंद दुबे, मेकअप पंकज झा और पब्लिसिटी डिजाइन सुमित्रा सिंह ने किया है। फिल्‍म ‘प्रेमक बसात’ को कतर और यूएई में भी रिलीज होगी।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *