Breaking News

मिथिला :: अब आन बान शान की बात ‘प्रेमक बसात’, मैथिली बाजार को स्थापित करने का एकमात्र विकल्प

डेस्क (सौरभ शेखर श्रीवास्तव) : आगामी 2 नवंबर को भारत नेपाल के 50 से अधिक सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होने वाली चर्चित मैथिली फ़िल्म ‘प्रेमक बसात’ के दर्शकों की लंबी कतार अभी से ही लग चुकी है. 

हर कोई इस फिल्म के दमदार किरदार और अभिनय के साथ अनोखी कहानी जानने को उत्सुक है.मैथिली भाषा में बॉलीवुड गायकों द्वारा गाए मधुर गीतों संग बनी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने को दर्शक बेताब हैं.

मिथिलावासियों के आन बान और शान से अब जुड़ गया है मैथिली फिल्म ‘प्रेमक बसात’. मिथिलांचल की मीठी बोली और यहां की मिट्टी की खुशबू दुनिया भर में फैली है और अपनी कला-संस्कृति और साहित्य से लोगों का मन मोहती है. लेकिन,फिल्मों के मामले में यह दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं से अब भी पिछड़ी है. इस कमी को दूर करने का एक मजबूत प्रयास किया गया है वेदांत झा निर्मित और रूपक शरर लिखित-निर्देशित मैथिली फिल्म “प्रेमक बसात” में. 

इतना ही नहीं निर्माता के दुस्साहस को मिथिलावासी साहस में बदलने में लगे हुए हैं ताकि हर निर्माता यह हिम्मत दिखाये और मिथिलावासियों को हर हफ्ते नई मैथिली फ़िल्म देखने को मिले. मिथिलावासियों का कहना है कि ये फिल्म सिर्फ मिथिला की सभ्यता और संस्कृति को ही नहीं दर्शायेगा बल्कि मिथिला के बाजार को स्थापित करते हुए एक मुकाम हासिल करेगा जिसकी शुरुआत 2 नवंबर से फिल्म के रिलीज होने के साथ ही हो जाएगी. दर्शकों को पसंद आने वाली फिल्म प्रेमक बसात मैथिली जगत में धमाल मचाने की होड़ में एकलौती फिल्म है.  मिथिला के इतिहास में शायद ही ऐसी कोई मूवी होगी जिसमें मिथिला के परंपरागत नृत्य के साथ साथ सूफी गीत, कवाली और आइटम सांग एकसाथ शामिल है . प्रेमक बसात दर्शकों को मनोरंजन के साथ साथ प्यार की अद्भुत परिभाषा से भी रूबरू करायेगा. यह फिल्म ऐसा धमाल मचाने की राह पर है कि आने वाले दिनों में मैथिली फिल्म का बाजार और चमके. मिथिलावासी इस फिल्म को अपनी आन बान और शान से जुड़ा महसूस कर रहे हैं क्योंकि वो जानते हैं कि “अभी नहीं तो कभी नहीं” मतलब इस फिल्म के सुपरहिट होने पर ही मैथिली का बाजार स्थापित हो सकेगा. 

जिससे मैथिली फ़िल्म के लिए निर्माताओं की लाइन लग जायेगा.अभी तो यह हिम्मत निर्माता वेदान्त झा ने की. वेदान्त झा पर मिथिला प्रेम इस कदर हावी हुआ कि उन्होंने मैथिली फ़िल्म के बाजार स्थापित करने के लिए एड़ी चोटी एक कर बड़ी शुरूआत कर दी बाकि काम तो इस फिल्म से जुड़ी कड़ियां कर देगी . निर्देशक रूपक शरर ने कोई कसर नहीं छोड़ी जिससे प्रेमक बसात दर्शकों के दिलों पर नहीं छा सके. 

लोगों के दिलों जुबान पर आने वाली फिल्म प्रेमक बसात इस कदर छाया हुआ है कि 2 नवंबर का इंतजार करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी धमाल मचा चुका है. अब यह फिल्म निर्माता-निर्देशक की नहीं बल्कि मिथिलावासियों की फिल्म हो चुकी है.हर कोई यही चाहता है कि दमदार पटकथा,अभिनय और मनमोहक गीत संगीत से भरपूर फिल्म ‘प्रेमक बसात’ इतना व्यापार करें कि निर्माता वेदान्त झा जैसे मैथिली फ़िल्म बनाने का दुस्साहस करने वालों की होड़ लग जाये. 

मिथिलावासी जान चुके हैं कि जितना इस फिल्म का बाजार उछलेगा उतना मिथिला मैथिली के विकास के साथ इस क्षेत्र में कैरियर के नया आयाम दिखेंगे और रोजगार भी मिलेंगे. फिल्म के ट्रेलर ने तो पहले ही दर्शकों के दिलों पर कब्जा जमा लिया है तभी तो इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार जोर शोर से हो रहा है और सपरिवार देखने के लिए सभी तैयार बैठे हैं.

हिन्दू-मुस्लिम की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म

फिल्म की पटकथा हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी पर लिखी गई है जो नई नहीं है. लेकिन, फिल्म में कई ऐसे प्रयोग किये गए हैं जो मैथिली के लिए बिल्कुल नए हैं. 

किसी भी मैथिली फिल्म में सूफी गीत और कव्वाली पहली बार डाली गई है. आइटम सांग को बॉलीवुड की फिल्मों के स्टैण्डर्ड पर शूट किया गया है. लेकिन, इसमें मैथिली संस्कृति का खास ख्याल रखा गया है. पूरी फिल्म समस्तीपुर जिले के विभिन्न लोकेशन पर शूट की गई है.

आदित्य और तोची कर रहे डेब्यू

‘प्रेमक बसात’ मैथिली की पहली ऐसी फिल्‍म है, जिसमें मशहूर प्‍ले बैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्‍य नारायण ने पहली बार अपनी आवाज में गाना गया है. इसके अलावा ओ परदेशी (देव डी), इकतारा (वेकअप सिड), कबीरा (ये जवानी है दिवानी), परिंदा (जब हैरी मेट सेजल) जैसे सुपर हिट गानों से लोगों के दिल में जगह बना चुके बॉलीवुड सिंगर तोची रैना ने भी फिल्‍म में एक सूफी गाना गाया है.  इन चर्चित हस्तियों की आवाज पहली बार मैथिली फिल्‍म में सुनने को मिलेगी. इसके अलावा भी फिल्‍म के अन्‍य गाने दिलीप दरभंगिया की आवाज में लोगों के दिल को छू लेने वाले हैं.

गौरतलब है कि जे.एम के इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी मैथिली फिल्म ‘प्रेमक बसात’ के निर्माता वेदांत झा और निर्देशक रूपक शरर हैं. लाइन प्रोड्यूस कुणाल ठाकुर ,अजीत सिंह, एडिटर गोविंद दुबे ने किया है. प्रचारक संजय भूषण पटियाला जबकि म्‍यूजिक प्रवेश मल्लिक और एस कुमार का है. 

डीओपी नरेन्द्र पटेल व डांस केदार सुब्बा और राजीव समर ने निर्देशित किया है। फिल्‍म में पियूष कर्ण, रैना बनर्जी, मोना रे, प्रज्ञा झा, राकेश त्रिपाठी, कल्पना मिश्रा, एस.पी.मिश्रा, गोविन्द पाठक, राजीव झा, प्रेम नाथ झा, जितेन्द्र झा, शैल झा,आशुतोष सागर, राजेंद्र कर्ण, अनुराग कपूर, संगीत झा और कुणाल ठाकुर मुख्‍य भूमिका में हैं.

नीचे क्लिक कर देखिए वायरल हुआ इस फ़िल्म का ट्रेलर और वीडियो

देखिये सुपर हीट आईटम सॉन्ग

मैथिली के इस गाने को नही देखा तो क्या देखा

देखिये फूल मजा सूटिंग के दरमियान सभी कलाकारों का अपनी बात

पढें यह भी खबर :: खौफनाक मंजर के बीच अमर प्रेम, मैथिली फ़िल्म ‘लव यू दुलहिन’ सच्ची घटना पर है आधारित

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *