
दरभंगा (सुरेन्द्र चौपाल) :- माननीय मंत्री, जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार श्री संजय कुमार झा अपने निर्धारित परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान दिनांक -18 मार्च को पूर्वाह्न 11:45 बजे जिले के मनीगाछी प्रखण्ड अन्तर्गत राघोपुर में सकरी शाखा नहर के गैप भराई कार्य का निरीक्षण करेंगे।
इसके साथ ही अपराह्न 12:05 बजे बेनीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत श्रीरामपुर वितरणी के पुनर्स्थापना कार्य का निरीक्षण माननीय मंत्री द्वारा किया जाएगा।
वहीं 19 मार्च 2023 को माननीय मंत्री महोदय द्वारा अपराह्न 12:30 बजे बहादुरपुर प्रखण्ड के बिउनी, अंदामा में तथा अपराह्न 02:45 बजे हनुमाननगर प्रखण्ड के थलवार में विभागीय योजनाओं का कार्यारम्भ करेंगे।