डेस्क : पद्मश्री और भजन सम्राट अनूप जलोटा को सृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक जय प्रकाश पाठक ने दुपट्टा और संस्थान की ओर से प्रकाशित स्मारिका देकर सम्मानित किया। मौका था सहस्र चण्डी महायज्ञ का दिनकर ग्राम सिमरिया में भजन संध्या का…



भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति देने से पूर्व उन्होंने कहा कि राम रमैया कार्यक्रम के तहत पूरे भारत वर्ष में अलग अलग राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित करना है। जिसमें बिहार में पटना के बाद मिथिलांचल की हृदय स्थली दरभंगा में कार्यक्रम होना है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इससे कला का उत्थान होगा और स्थानीय कलाकार को भी अपनी कला प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।

उन्होंने श्री पाठक को बताया कि लगभग दो दशक पूर्व मैंने पद्मविभूषण गुरु केलूचरण महापात्र जी के साथ एक भजन प्रस्तुत किया था और यह जान कर बड़ी प्रसन्नता हुई कि ओडिसी नृत्य की इस कठिन विधा को सृष्टि संस्थान मिथिलांचल में फैला रहे हैं। इसके लिए उन्होंने संस्थान को बधाई देते हुए संस्थान के बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।
