चकरनगर, इटवा। 14 साल की उम्र में अबू धाबी थानाक्षेत्र के गांव गढ़कासदा में यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई। प्राथमिक रोज़ की स्थिति आज भी बकरी चराने गई थी जो गर्मी के कारण यायामा नदी में नहाने चली गई थी जहाँ पर उसकी यमुना नदी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई थी।

घटना की सूचना सबसे पहले थानाश्रेष्ठ मोहम्मद कामिल को मिली उन्होंने फौरी तौर पर उच्च अधिकारियों को सूचना दी सूचना ही मिले परिदृश्य पर पहुंचे तहसीलदार चकरनगर अविनाश चौधरी एवं लोक लेखपाल सुधीर कुमार के शपथ प्रयास से मात्र दो घंटो के भीतर ही शव बरामद करने में सफलता हासिल कर ली गई।
कर्तव्यपरायण मोहम्मद कामिल महानिरीक्षक व तहसीलदार लोकपाल के इस मानव कार्य की क्षेत्रीय जनता ने भूरि-भूरी प्रशंसा की है।उक्त ह्दय विदारक घटना से ज़ेनर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अधिकार अहथानाक्षेत्र के गांव गढाकास्दा में बकरी चराने गए महावीर दिवाकर के 14 साल के बेटे अंश (छोटू) की नहाते समय यमुना नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलती ही अतिक्रमण पर पहुंच गए तहसीलदार चकरनगर अविनाश चौधरी एवं लोक लेखपाल सुधीर कुमार के परस्पर प्रयासों से स्थानीय फतवों की मदद से केवल दो घंटो के भीतर ही शव बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
उक्त ह्दय विधायक घटना से दो किशोरों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह तहसीलदार अविनाश चौधरी एव लोक लेखपाल सुधीर कुमार के इस मानव कार्य की क्षेत्रीय जनता ने प्रशंसा की है।
- राजेश्वर राणा ने M K College के प्राचार्य का किया अभिनंदन
- 10 जून से खुलेगा तारामंडल, ऑनलाईन होगी बुकिंग
- डीएम ने किया शहरी सुरक्षा तटबंध का निरीक्षण
- अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी
- रेल हादसे में दरभंगा मधुबनी समेत बिहार के 25 लोगों के मौत की अबतक पुष्टि, 32 अभी भी लापता