Breaking News

बिहार :: हम में शामिल हुए राजकुमार कुशवाहा, जीतनराम मांझी ने माला पहना कर किया स्वागत

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की गरिमामय उपस्थिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री इंजीनियर अजीत कुमार ने समरस समाज पार्टी के पूर्व प्रधान महासचिव व अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके सिंह उर्फ राजकुमार कुशवाहा को उनके सैकड़ों समर्थकों के साथ आज मिलन समारोह में हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई | इस मिलन समारोह में श्री बीके सिंह उर्फ राजकुमार कुशवाहा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी के प्रति अपनी आस्था जताते हुए कहा कि हम पार्टी के हित में हमेशा काम करते रहेंगे | हमें पार्टी के द्वारा जो भी दायित्व मुझे दिया जाएगा उसे निभाने का पूरा प्रयास करेंगे |
श्री मांझी ने कहा कि बीके सिंह उर्फ राजकुमार कुशवाहा के हमारे पार्टी में शामिल होने से हमारी पार्टी और मजबूत होगी |
श्री मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों के लिए काम करती है | हमारी पार्टी में जाति धर्म और समाज का कोई भेदभाव नहीं | हमारी पार्टी में सारे समाज के लोग शामिल हैं | आज हमारी पार्टी में सभी जाति और सभी धर्मों के साथ साथ स्वर्ण समाज के भी बहुत से गरीब, पिछड़ा, अति पिछड़ा, कुशवाहा, यादव, अल्पसंख्यक, दलित समाज के नेता हमारी पार्टी में है | सभी को हमारी पार्टी मे बराबर का सम्मान दिया जाता है |
केंद्रीय मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लेकर एक पत्रकार ने सवाल पूछा जिसमें कहा कि उपेंद्र कुशवाहा कुशवाहा समाज का एक बड़ा नेता है । इस सवाल का जवाब देते हुए मांझी ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है | अगर उपेंद्र कुशवाहा अपने आप को कुशवाहा समाज का नेता समझते हैं तो वह अपने मुंह मियां मिट्ठू होने वाली बात है | आज कुशवाहा समाज का बड़ा तबका हमारे साथ है | इसी क्रम में राजकुमार कुशवाहा के हमारे पार्टी में शामिल होने से भी साबित होता है |
। मांझी ने कहा कि हो सकता है कि वह अपने आप को कुशवाहा समाज के नेता मानते हो लेकिन उनकी गलत नीतियों से कुशवाहा समाज का बड़ा तबका उनसे दूर चला गया है | कुशवाहा समाज का बड़ा तबका हमारी पार्टी को मजबूत करने में हमेशा योगदान दे रहा है | अब उपेंद्र कुशवाहा कुशवाहा समाज के बड़े नेता नहीं हो सकते हैं | यह कुशवाहा समाज के लोगों के बीच जो चर्चा चल रही है | मैं उससे अवगत कराना चाहता हूं |
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के तथाकथित बयान पर मांझी ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने उन्हें सिर्फ बोलने और बयान देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में गिफ्ट के रूप में मंत्री बनाया है |
मांझी ने कहा कि गिरिराज सिंह पुअर क्रिएचर की भूमिका में है | वह कहीं से हैंडल होते हैं | इसलिए उनका कोई दोष नहीं है | दोष तो दिल्ली और नागपुर में बैठे हुए लोगों का है | जो हिंदू और हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं | हिंदुस्तान को एक नहीं रखना चाहते | मैं बताना चाहता हूं कि हिंदुस्तान धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है और हमारा संविधान भी धर्मनिरपेक्ष है | उन्मादी भाषण और भाषा से देश का विकास नहीं हो सकता | इस तरह की उन्मादी भाषणों पर अंकुश लगनी चाहिए |
आज की रैली को लेकर एक सवाल पत्रकार के द्वारा पूछा गया जिसके जवाब में मांझी ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत है | महागठबंधन की एकजुटता पर किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए | हमारा एक ही लक्ष्य है कि एनडीए सरकार का देश और राज्य से सफाया साथ ही 40 सीटों पर हमारे महागठबंधन के उम्मीदवार जीते इसकी तैयारी चल रही है | किसको कितना सीट मिलेगा यह हमारे लिए मायने नहीं रखता | सिर्फ एनडीए को सत्ता से दूर रखना ही हमारा मुख उद्देश है |
इस मिलन समारोह के अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री वृषिण पटेल, पूर्व मंत्री ई0 अजीत कुमार, पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार, बीएल वैश्यन्त्री, बेला यादव, प्रवक्ता विजय यादव, रामविलास प्रसाद, भीम सिंह, रघुवीर मोची, महेंद्र सदा, मुकेश चंद्रा, रामनिवास प्रसाद अधिवक्ता, सुभाष सिंह चंद्रवंशी, राजेश गुप्ता, द्वारका पासवान, बसंत कुमार गुप्ता, अनिल रजक, अमित पटेल, राजेश्वर पासवान, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी आदि नेता मौजूद थेे।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *