Breaking News

बड़ी खबर :: ₹2000 के नोट चलन से वापस लेगा RBI हालांकि वैध मुद्रा बना रहेगा

डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर जो आपको जानना बेहद जरूरी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 2000 रुपये के नोट को वापस लेने जा रही है। हालांकि ये वैध मुद्रा बना रहेगा।

RBI का कहना है कि 23 मई, 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक की जा सकती है।

सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा या विनिमय सुविधा प्रदान करेंगे – RBI

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के बैंक नोट जारी करना बंद कर दें।

Check Also

Valmiki-Ramayan

रामायण (प्रसंग-दो) वाल्मीकि की जीवन यात्रा (महर्षि वंश में जन्म से लेकर रत्नाकर डाकू, फिर वाल्मीकि ऋषि बन रामायण रचना तक)

महर्षि वाल्मीकि का जन्म महर्षि कश्यप के वंश में पूत्र प्रचेता और उनकी पत्नी चर्षणी …