(डाँ0एस.बी.एस.चौहान)
इटावा
इटावा की राजनीति की सबसे वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता सुखदा मिश्रा ने कहा बुजुर्गों के संघर्ष से मिली आजादी के बाद देश में जो लोकतांत्रिक व्यवस्था स्थापित की गई है उस लोकतांत्रिक व्यवस्था को सम्मान देते हुए हम सभी को मतदान करना बहुत जरूरी है।इसलिए जनपद वासियों से अपील करती हूं अपने परिवार के साथ जाकर मतदान अवश्य करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि पहली बार निकाय चुनाव में महिला नेतृत्व इटावा को मिलेगा यह सौभाग्य की बात है और आशा करती हूं महिला नेतृत्व के साथ इटावा आगामी दिनों में और बढ़ेगा और निखरेगा।
उन्होंने कहा कि महिला नेतृत्व के लिए अक्सर कहा जाता है महिलाएं हैं क्या वह कुछ कर पाएंगी ? इसके लिए मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए इतना ही कहूंगी जब महिलाएं घर से बाहर निकलती है और नेतृत्व करती हैं तो वह समाज के लिए और देश के लिए मिसाल बनती हैं इसलिए जो भी नेतृत्व करेगा उसको आगामी शुभकामनाएं और मेरा पूरा विश्वास है कि वह अपने कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल में अवश्य बदलेगा। जनपद की सभी महिलाओं के लिए मैं संदेश देना चाहती हूं चुनौतियां आती जाती रहेंगीं घर से बाहर निकल कर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं और आगे बढ़े।
उन्होंने कहा मेरा मानना है महिलाएं जहां नेतृत्व करती हैं वहां शांति सौहार्द्र और सामंजस्य हमेशा बेहतर होता है। इसलिए मुझे लगता है अब राजनीति में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए और महिलाओं को आगे आना चाहिए और नेतृत्व की कमान संभालने चाहिए महिलाओं के नेतृत्व में देश बदल रहा है। जिसका असर इटावा जनपद में भी देखा जा रहा है हमारे जनपद में भी महिलाओं ने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर समाज के लिए एक मिसाल बन रही है।
- राजेश्वर राणा ने M K College के प्राचार्य का किया अभिनंदन
- 10 जून से खुलेगा तारामंडल, ऑनलाईन होगी बुकिंग
- डीएम ने किया शहरी सुरक्षा तटबंध का निरीक्षण
- अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी
- रेल हादसे में दरभंगा मधुबनी समेत बिहार के 25 लोगों के मौत की अबतक पुष्टि, 32 अभी भी लापता