डॉ0 एस.बी.एस. चौहान/गजेंद्र सिंह चौहान इटावा ::
इटावा निवासी एस आई धीरेंद्र को गुड वर्क के लिए शासन प्रशासन ने अलीगढ़ पुलिस लाइन में किया सम्मानित

इटावा। जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र शकूरपुर गाँव के धीरेन्द्र ने अलीगढ़ में अपराध एवं अपराधियों को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देश पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही जिसके चलते शासन और प्रशासन ने किया सम्मानित। ज्ञातव्य हो कि जनपद इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र निवासी शकूरपुर गांव निवासी धीरेन्द्र सिंह ने अलीगढ़ में अपराध एवं अपराधियों को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देशन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की थी जिसके चलते उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह अलीगढ़ में तैनात प्रभारी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कार्यरत रहते हुए वर्ष 2022 में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपराध एवं अपराधियों पर प्रभारी नियंत्रण की कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत हत्या के 2 मामले, हत्या का प्रयास 4 मामलों, लूट के 14 मामलों, बलात्कार सहित लूट के मामले में व एटीएम बदलकर फ्रॉड 4, टप्पे बाजी के 6 मामलों में महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए गए जिसके आधार पर थाना पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण किया गया। इसके अतिरिक्त चोरी के 22 वाहन, चोर गिरोह दो, जेबकतरा गिरोह एक को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पकड़ा गया, एवं यूनिट नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर 36 सवारियों के छूटे हुए सामानों को सकुशलता पूर्वक वापस कराया गया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा अपह्रत हुए 11 व्यक्तियों को सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से बरामद कराए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले उपनिरीक्षक धीरेन्द्र को 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संदीप सिंह और अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा बैच लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह की कार्यक्रम जानकारी मिलने के बाद उप निरीक्षक की इष्ट मित्रों शुभचिंतकों ने ढे़र सारीं बधाइयां प्रस्तुत कीं हैं।

पढ़ें यह भी खबर
- पारस ग्लोबल हॉस्पिटल में बिहार सरकार के सभी कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों का CGHS NABH कैश दर पर इलाज शुरू
- बंसरी साधन सहकारी समिति का चुनाव हुआ संपन्न
- 19 मार्च को बहादुरपुर प्रखण्ड के बिउनी, अंदामा तथा हनुमाननगर के थलवाड़ा में विभागीय योजनाओं का करेगें कार्यारंभ
- सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का जल्द से जल्द निबंधन कराएं:श्रम अधीक्षक
- पारस HMRI के 50 से अधिक गुर्दा प्रत्यारोपण करने वाली डॉक्टरों की टीम ने बताया गुर्दा को स्वस्थ रखने का अनोखा उपाय