
दरभंगा :- कुशेश्वर स्थान प्रखंड के सतिघात राजघाट मुख्य मार्ग सोहरवा घाट चौक कमला नदी पर बना पूल टूट गया है।
जानकारी के अनुसार बालू लड़े ट्रक के पूल से गुजरने के कारण यह पूल टूट गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गया। मौके पर पहुंची कुशेश्वरस्थान थाना की पुलिस स्थानीय लोगो की मदद से बचाब कार्य मे जुट गयी, मौके से चालक एवं खलासी फरार है।