Breaking News

यूपी:अखिलेश बोले -पर्यावरण का संहार करने में जुटी है भाजपा सरकार

यूपी:अखिलेश बोले -पर्यावरण का संहार करने में जुटी है भाजपा सरकारयूपी:अखिलेश बोले -पर्यावरण का संहार करने में जुटी है भाजपा सरकार

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर अब साफ-साफ दिखने लगा है। भाजपा ने जो लम्बे चौड़े वादे किए थे उनका क्या हुआ? युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां, जनधन खाते में 15 लाख रुपए की आमद, कालेधन की वापसी जैसे वादे हवाई हो गए हैं। ऐसे ही प्रधानमंत्री  देश में और विदेशी मंचों पर पर्यावरण की रक्षा की चिंता तो खूब दिखाते हैं पर उनकी डबल इंजन की उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण का संहार करने पर ही जुट गई है। भाजपा का यह दोहरा चरित्र और आचरण एक तरह से उसका स्वभाव बन गया है।

यूपी:शिवपाल यादव के साथ आयीं बहू अपर्णा, कहा सेक्युलर मोर्चा आगे बढे

अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर सामरिक महत्व की एक सड़क बनाने की योजना है। इस योजना में दो टाइगर रिजर्व और 3 वन्य जीव अभयारण्य तो प्रभावित होंगे ही लगभग 55 हजार पेड़ों का भी विनाश होना है। इनमें साल, जामुन, नीम आदि के पेड़ बहुतायत में है।

बहुत से पेड़ तो 200 वर्ष पुराने हैं। प्रदेश के तराई क्षेत्र में कई विलुप्त प्राय प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें बाघ, भालू, हिरन तथा अन्य जीव शामिल हैं। इस सड़क के लिए 287 हेक्टेयर जमींन की आवश्यकता होगी। भारत-नेपाल सीमा पर सड़क निर्माण का कार्य नवम्बर 2018 से शुरू होने की उम्मीद है। इस परियोजना से वन्य जीवों के लिए खतरा पैदा हो जाएगा। ऐसे भी घटते वन क्षेत्र से जहां पशु पक्षियों का जीवन संकटग्रस्त हो रहा है वही पर्यावरण पर पड़ने वाले असर के चलते ऋतु चक्र भी बहुत प्रभावित होता है।

प्रदेश की भाजपा सरकार को पर्यावरण की चिंता होती तो वह कम से कम वन क्षेत्र के विनाश और पेड़ों की कटान की योजना नहीं बनाती। यह राज्य के हितों के विरूद्ध योजना है जिसकी निदा की जानी चाहिए। अखिलेश यादव  ने कहा कि भाजपा को वस्तुतः समाजवादी सरकार के कामों से सीख लेनी चाहिए।

नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरुर लिखें

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *