Breaking News

यूपी:राम मंदिर पर बोले आजम खां, मुसलमान मंदिर बनने से रोकना नहीं चाहता, देश का बादशाह पहल करे

यूपी:राम मंदिर पर बोले आजम खां, मुसलमान मंदिर बनने से रोकना नहीं चाहता, देश का बादशाह पहल करेयूपी:राम मंदिर पर बोले आजम खां, मुसलमान मंदिर बनने से रोकना नहीं चाहता, देश का बादशाह पहल करेराज प्रताप सिंह(उत्तर-प्रदेश राज्य प्रमुख)

बिलासपुर।नगर में बस अड्डा निर्माण की मांग को लेकर सपा नेता एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने गुरूवार को धरना दिया। करीब एक घंटा तक आजम खां ने जोशीले भाषण से सपाइयों में जोश भरा। इस दौरान रुक रुककर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

तयशुदा कार्यक्रम के तहत गुरूवार को नगर के केमरी तिराहे के निकट सपाईयों का धरना सवेरे करीब दस बजे से शुरू हुआ, जिसमें जिले भर से तमाम नेता जुटे रहे। धरने का उद्देश्य नगर में रोडवेज बस स्टेशन की स्थापना की मांग करने का था। मगर यह मांग और मौजूदा सरकार की बुराईयों का क्रम दोपहर बाद तक चलता रहा।

अपराह्न करीब तीन बजे जब पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां धरनास्थल पर पहुंचे, तो धरने में मौजूद भीड़ के तेवर और तल्ख हो गए। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देखते ही देखते धरना विशाल जनसभा में बदल गया। आजम ने बस अड्डे के बारे में जब बात शुरू की तो सियासी पारा और चढ़ता चला गया।
सपाइयों के नगर में बस अड्डे के निर्माण की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने के बहाने प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने एक साथ भाजपा पर तीन निशाने साधे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी,मुख्यमंत्री योगी और राज्य मंत्री औलख को खूब आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही राम मंदिर बनवाने जैसी कई बातें कहकर खूब सियासी तीर चलाए।

इस मौके पर स्वार के विधायक व आजम के पुत्र अब्दुला आजम, जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार, फसाहत अली खां शानू, एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी, सलीम कासिम, मौ.हसन खां,अमरजीत सिंह, संतोष शर्मा, विजय सिंह, अजहर खां,आरिफ खां अरोमा, उवैस खां, जस्सा सिंह, सलीम अहमद, अनीता यादव,गुच्छन खां, हादी रजा खां आदि मौजूद रहे।

मुसलमान राम मंदिर बनने से रोकना नहीं चाहता: आजम

पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने राम मंदिर निर्माण का जिक्र छेड़ते हुए सियासी पारा और चढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मुसलमान राम मंदिर बनने से रोकना नहीं चाहता, देश का बादशाह एक पहल तो छेड़े। आजम खां ने कहा कि इस सरकार में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। कहा कि देश में मुसलमानों को वोट देने का अधिकार छीन लिया जाए। ताकि भाजपा अपने मंसूबे को पूरा कर सकें।

खिर कब तक देश का मुसलमान जिंदा रहने की फरियाद करता रहेगा। कब तक गुजरात और मुजफ्फरनगर झेलते रहेंगे। मुसलमान मरना नहीं चाहते, तुम्हारी सरकार तुम्हें मुबारक। तंज की भाषा में कहा कि मुसलमान राम मंदिर बनने से रोकना नही चाहते, मगर देश का बादशाह उसे बनाने की कोशिश तो करें एक पहल तो छेड़े। सरकार के बड़े मंत्री धमका रहे हैं। कोर्ट का आदेश न पहले मान्य था,न अब मानने की सूरत दिखा रहे हैं, इसलिए जोर देकर कहा अब मंदिर बनाने में डर कैसा। जब मस्जिद तोड़ी थी, तब किस मुसलमान ने रोका था।

सेना की परीक्षा में पास नहीं हुआ तो फर्जी लेफ्टीनेंट कर्नल बन गया

डीएम से लेकर औलख तक को लिया निशाने पर

आजम ने राज्यमंत्री बलदेव औलख पर एक के बाद एक कई अमर्यादित टिप्पणी की। बोले-प्रधानी जैसा मामूली चुनाव नहीं जीतने वाला आज कैसे मंत्री बना बैठा है। उन्होंने एक बार फिर बिलासुरी ठर्रे का जिक्र छेड़ा और इसके बाद जिले के आला अफसर पर व्यक्तिगत टिप्पणी की।

मैं नहीं मानता धारा-144

आजम खां ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जिले में लगी धारा-144 को मैं नहीं मानता। यह अंग्रेजी हुकूमत की धारा है, इसे खत्म होना चाहिए। आजम यहीं नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह कि ‘मैं धारा-144 में धरना देकर उसका खुला उल्लंघन कर रहा हूं, प्रशासन की हिम्मत है, तो गिरफ्तार कर ले मुझे।

लखनऊ में अमित शाह:आर एस एस भाजपा संगठन और सरकार के साथ की समन्वय बैठक

 

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *