Breaking News

UPSC की 2nd टॉपर गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर की बेटी, बिना कोचिंग यूट्यूब वीडियो की मदद से Self Study कर पायी सफलता

डेस्क : बिहार के बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया ने मंगलवार को घोषित परिणामों के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा, 2022 में देशभर में दूसरी रैंक हासिल की है।

Advertisement

वुडस्टॉक स्कूल बक्सर से पढ़ाई करने के बाद वह उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चली गईं, जहां उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई की।

Garima Lohiya UPSC TOPPER AIR 2

गरिमा ने बताया कि मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ाई की और 2020 में बी-कॉम परीक्षा उत्तीर्ण की। सिविल सेवा परीक्षा पास करना मेरा लक्ष्य था। स्नातक के बाद मैंने दो बार प्रयास किए। दूसरे प्रयास में मैंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की।

उन्होंने कहा कि मेरे पिता बक्सर जिले में कपड़ों के थोक व्यापारी थे। 2015 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई थी। हम बिहार के बक्सर शहर में रहते हैं और हमारे सामने वही चुनौतियां हैं, जो एक छोटे शहर के व्यक्तियों के सामने रहती हैं। मैं हमेशा छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले लोगों के लिए कुछ करने के बारे में सोचती हूं। इसी ने मुझे सिविल सेवा परीक्षा में जाने के लिए प्रेरित किया।

Garima Lohiya Buxar Bihar UPSC

अपने शेड्यूल के बारे में उन्होंने कहा कि मैं हर रोज 8 घंटे, 10 घंटे और कभी-कभी सिर्फ 4 घंटे पढ़ाई करती थी। गरिमा 13 सदस्यों वाले संयुक्त परिवार में रहती हैं।

Advertisement

गरिमा ने बताया कि जब कोरोना देश में शुरू हुआ तो वह दिल्ली से वापस बक्सर आ गई, लेकिन उनकी मंजिल यूपीएससी ही रही। उस दौर में सारे कोचिंग बंद हो गए। वे कहती हैं कि उन्होंने कभी प्रॉपर कोचिंग नहीं ली और यू ट्यूब तथा अन्य मेटेरियल से ही तैयारी करती रहीं, आखिर उसका परिणाम आज सबके सामने है।

उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हुए कहा कि उसी से प्रेरणा मिली। गरिमा ने बताया कि उनके परिवार में कमाने वाले सिर्फ उनके दादा हैं। उनकी दो बहनें और एक भाई है। बड़ी बहन की शादी जबलपुर में हुई है, जबकि छोटा भाई बीकॉम का छात्र है। यूपीएससी ने मंगलवार को अंतिम परिणाम की घोषणा की, जिसमें इशिता किशोर ने देश में शीर्ष रैंक हासिल की और उनके बाद गरिमा लोहिया का स्थान रहा।

Advertisement

Check Also

बॉर्डर पर खड़ी हुई बिहार पुलिस तो पूरी बाराती ही हो गई गिरफ्तार

डेस्क : बिहार-बंगाल बॉर्डर पर बिहार उत्पाद विभाग की टीम ब्रेथ एनालाइजर से लैस होकर …