सुखलाल (बीकेटी/लखनऊ) :: राजधानी लखनऊ में बख्शी का तालाब स्थित भौली गांव में वायु सेना के जवान पुताली के घर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। पुताली के दोनों बड़े भाइयों को पीएम आवास दिए। इसके साथ ही सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया । डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी कलानिधि नैथानी दोपहर बाद बीकेटी के भौली गांव पहुंचे। यहां अधिकारियों ने वायु सैनिक शहीद पुताली के बड़े भाई मुन्नीलाल और शिवचरन को प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण पत्र दिए। असम से अरुणाचल के लिये उड़ान भरने के बाद अरुणाचल की पहाड़ियों में एएन32 मालवाहक विमान तीन मई को लापता हो गया था। बाद में सर्च ऑपरेशन में पता लगा कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें सवार सभी 13 वायुसैनिको की मौत हो गयी थी। वायु सैनिकों में बीकेटी के भौली के रहने वाले एनसी पुताली भी सवार थे। पुताली के पैतृक निवास पर उसका पार्थिव शरीर अभी नहीं पहुंच सका है।
Check Also
गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान
उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …
यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन
डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …
उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम
चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …