बोधगया।गया।बालू और गिट्टी पर बिहार सरकार के जन विरोधी नीति के विरोध में बिहार बन्द के दौरान बोधगया में विधायक कुमार सर्वजीत ने देसी-विदेशी पर्यटकों व सैलानियों से बन्द का समर्थन मांगा। लोगों ने विधायक सर्वजीत के अपील को स्वीकार कर बन्द क समर्थन किया। गुरूवार को विधायक सर्वजीत राजद समर्थक काफिले के साथ अपने आवास से निकले और थाई मन्दिर मार्केट से लेकर मुख्य बाजार में लोगों से शांतिपूर्ण अपील कर दुकान व प्रतिष्ठान को बन्द कराया। इस बार राजद के बन्द के दौरान लोगों के सरकार विरोधी नीतियों पर बन्द को खुलकर समर्थन दिया। गया-डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को दोमुहान के पास टायर जलाकर सड़क जाम की। दिनभर बोधगया-दोमुहान व गया बोधगया नदी तटीय मार्ग पर वाहन नहीं चले सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा। बन्द कराने में बालेश्वर यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष हरे कृष्ण यादव, डा. विजय यादव, सुरेश चौधरी, भोला कुश्वाहा, बढ़न मांझी, पप्पु चन्द्रवंशी, जिप सदस्य राजेश पासवान, मो. शकील, पूर्व मुखिया सर्वेश्वर सिह, मो. राजा, हसीमूल हक, डा. सुरेन्द्र यादव, रामोतार दास, गोल्डन कुशवाहा आदि शामिल थे। बन्द को राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने पूरी तरह सफल बताया। उन्होंने बन्द का समर्थन देने के लिए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …