बीहट (बेगूसराय)/धर्मवीर कुमार-संवाददाता: प्रशिक्षु आईपीएस एएसपी बेगूसराय विनय तिवारी के नेतृत्व में बरौनी रिफाईनरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत देवना स्थित नेपाली शेड मार्केटिंग डिवीजन के समीप ओपी पुलिस ने सोमवार की शाम छापा मारकर अवैध रूप से 20 गैलन में रखे 490 लीटर डीजल और 45 लीटर किरासन तेल बरामद किया। मौके पर इस धंधे में लिप्त चार धंधेबाज भी पुलिस के हत्थे चढ़े। वहीं तीन मोटरसाईकिल के साथ एक टेम्पू, बड़ी संख्या में खाली गैलन और तेलकट्टी के कई उपकरण को पुलिस ने बरामद कर थाने ले आया। अवैध तेलकट्टी के आरोप में कांड संख्या 456/17 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया। सोमवार की शाम गुप्त सूचना मिलते ही बरौनी रिफाईनरी ओपी प्रभारी कुमार सन्नी ने बरौनी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार के साथ मिलकर देवना स्थित नेपाली शेड मार्केटिंग डिवीजन के समीप छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से तेलकट्टी कर रखे 20 गैलन में 490 लीटर डीजल तथा 45 लीटर किरासन तेल बरामद किया। वहीं इस धंधे में लिप्त चार लोगों में तिलरथ के मो. लालू, लडूआरा के मो. अफसर, देवना के मो. औरंगजेब खान तथा नालंदा जिला के सरमेरा निवासी गोपाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर बरौनी रिफाईनरी ओपी में मामला दर्ज किया गया। छापेमारी में तेलकट्टी के उपकरण भी बरामद किये गये हैं। बरौनी रिफाईनरी ओपी प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को 60 खाली गैलन, चार मोटरसाईकिल, एक टेम्पू (बीआर-01, जीडी-1345) के अलावे तेल काटने में काम आने वाला उपकरण बरामद किया गया है। छापेमारी दल में बरौनी रिफाईनरी ओपी के पुअनि विश्वमोहन झा, सअनि आनंदी सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल थे। विदित हो कि तेलकट्टी के लिये औद्योगिक क्षेत्र देवना काफी कुख्यात है। यहां टैंकर से अवैध रूप से चोरी कर डीजल व किरासन तेल की तेलकट्टी बड़े पैमाने पर की जाती है। पुलिस द्वारा कई बार कार्रर्वाई की गई है जिसमें धंधेबाज गिरफ्तार भी होते हैं लेकिन फिर जेल से छूटकर तेलकट्टी के अवैध धंधे में संलिप्त हो जाते हैं।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …