Breaking News

बिहार :: डीइओं के पहल पर 8 दिनों बाद ग्रामीणों ने तोड़ा अनशन

हरलाखी/मधुबनी/अब्दुल माजीद : हरलाखी प्रखण्ड के सोहपुर उत्क्रमित मध्य विधालय में गड़बड़ी की जांच को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार मिश्र ने सोहपुर पहुंचकर ग्रामीणों का अनशन तुड़वाया। गौरतलब है कि विधालय के एचएम पर अनियमितता व एमडीएम राशि गबन का आरोप लगा ग्रामीण जांच की मांग को लेकर 8 दिनों से अनशन पर बैठे थे। हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी विजय चंद्र भगत द्वारा विधालय में ही सभी आरोपों की जांच की जा रही थी। लेकिन मंगलवार को मामले में पक्षपात करने के आरोप में ग्रामीणों ने बीइओ व विधालय के एचएम को बंधक बना लिया। जिससे मामला बढ़ता देख बुधवार को डीईओ श्री मिश्र ने हरलाखी पहुंचकर विधालय में सभी पहलुओं की गहराई से जांचकर सभी लोगों का बयान लिया और अंततः ग्रामीणों का अनशन तुड़वाया। इस दौरान डीईओ ने ग्रामीणों को सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद विधिवत कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। डीईओ श्री मिश्रा ने बताया कि जांच के क्रम में संचिका के पृष्ठों का भी सत्यापन नही पाया गयाए कौशबूक अपडेट नहीं पाया गयाएछात्र उपस्थिति पंजी पर व्हाइटनर का अधिकाधिक प्रयोग किया गया हैए कई सालों से कोई भी रिकॉर्ड संधारित नही पाई गई थी। वहीं एमडीएम प्रभारी कभी विधालय जांच में नही पहुंचेए डीईओ के समक्ष भी स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि मामले की गहराई से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *