Breaking News

बिहार :: पंचायत में ग्राम सभा आयोजित

धर्मेन्द्र कुमार,वीरपुर/बीहट (बेगूसराय) : बुधवार को वीरपुर प्रखंड के गेनहरपुर पंचायत भवन में ग्राम सभा आयोजित की गयी। ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया रामशंकर दास ने की। उक्त ग्राम सभा में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण, पशु शेड निर्माण, सड़क निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा तथा समीक्षा की गयी। वहीं मनरेगा के तहत आगामी वार्षिक कार्य योजना को पारित किया गया। मौके पर मुखिया रामशंकर दास ने उपस्थित लोगों एवं जन प्रतिनिधियों से पंचायत के विकास के कार्यों में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर जिला पार्षद सुल्ताना बेगम, पंसस कलावती देवी, पंचायत रोजगार सेवक दिलीप कुमार, आवास सहायक अमित कुमार, पीटीए रत्नेश कुमार समेत कई वार्ड सदस्य एवं सैकड़ों महिलाएं तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
बीहट प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार को सचिव ग्रामीण विकास विभाग पटना के पत्र व प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौनी के पत्र के आलोक में एक ग्राम सभा का आयोजन पर्यवेक्षक अनिता कुमारी की मौजूदगी में की गयी। सभा को संबोधित करते हुए मुखिया सालीम खान ने सर्व प्रथम पंचायत को शौच मुक्त करने पर बल दिया तथा कहा कि जो लाभुक शौचालय नहीं बनाएगें उनके राशन कार्ड, केरोसिन कार्ड पर रोक लगा दी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में वितीय वर्ष 18-19 के लाभुक का नाम पढ़ कर सुनाया तथा वितीय वर्ष 17-18 में जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में सुस्ती के लिए चेतवानी दी। मुखिया सालीम खान ने कहा कि मनरेगा के तहत जो लाभुक पशु शेड तथा मुर्गी शेड लगाना चाहते हैं वह अपने जमीन का कागज, बैंक का पासबुक, आधार कार्ड के साथ आवेदन करें। पशु शेड के लिए 44 हजार, मुर्गी शेड के लिए 40 हजार का प्रावधान है। प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में विस्तार से इंदिरा सहायक सिकंदर कुमार ने बल दिया तथा आवास निर्माण की पूरी जानकारी ग्राम सभा को दी। मौके पर लाभुकों ने अपना आवेदन जमा किया। मुखिया सालीम खान आवेदन को प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास अग्रसारित कर दिए ताकि जांचों उपरान्त राशि की भुगतान की व्यवस्था की जाए।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *