बेगूसराय, आरिफ हुसैन : फिल्म इंडस्ट्रीज में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। आज फिल्मी दुनिया में योग्य कलाकारों की कोई कमी नहीं है। उक्त बातें सैकड़ों फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों को अपना मुरीद बना चुके चर्चित फिल्म कलाकार रजा मुराद ने कही। सोमवार को बलिया प्रखंड के लखमिनियां गांव में राजीव गांधी समाज रत्न अवार्ड से सम्मानित समाजसेवी मो. जहांगीर उर्फ सहवान के आलीशान नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने फिल्म कलाकार रजा मुराद एवं अली खान पहुंचे। जहां दोनों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विवादों में चल रहे फिल्म पदमावती में अहम किरदार अदा करने वाले रजा मुराद ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर कुछ भी कहने इंकार कर दिया। वहीं उन्होंने कहा कि भोजपूरी फिल्मों में भी असीम संभावनाएं हैं। उत्तर भारतीय सहित अन्य क्षेत्रों के दर्शक भोजपूरी फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कहा कि आज तक आप लोगों ने मुझे देखने का काम किया है आज मैं स्वयं आपको देखने लखमिनियां की धरती पर आया हूं। यह जहांगीर की मोहब्बत का नतीजा है। इस मौके पर रजा मुराद एवं अली खान के साथ सैल्फी लेने के लिए युवाओं की काफी भीड़ देखी गयी। मौके पर समाजसेवी मो. जहांगीर उर्फ सहवान, चर्चित शायर चांदनी शबनम, अकमल बलरामपुरी, सुफियान प्रतागढ़ी, बलिया नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद जावेद अख्तर, राजद नेता सत्तानंद सम्बुद्ध, शिवजी सिंह, मो. अरमान बीसीसी, इबरार आलम, मो. सद्दाम, खालिद कबीर,मो. मुर्तजा, मो. इमरान सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं मौके पर फिल्म बलम रंगरसिया की पूरी टीम भी शामिल हुई।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …