बछवाड़ा (बेगूसराय)/संवाददाता : थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित झमटिया गांव के समीप दोनों बांध के बीच चिमनी के निकट शनिवार कि दोपहर गड्ढे से मिट्टी निकालने के दौरान धंसना गिरने से चार लोग घायल हो गया। घायल को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना कि सूचना देखते ही देखते आग की तरह फैल गया और लोगों की भीड़ जमा हो गया। घटना स्थल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक लोगों का तांता लगा रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोक आस्था का पर्व छठ में चूल्हा निर्माण को लेकर नारेपुर पश्चिम निवासी धर्मेन्द्र महतो की 17 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, विजय महतो की 18 वर्षीय पुत्री स्वेता कुमारी, स्व. दामोदर महतो का 25 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार, शिलवन्त महतो का 16 वर्षीय पुत्र सत्यम् कुमार समेत अन्य लोगों ने झमटिया गांव स्थित बांध के किनारे चिमनी के निकट गड्ढे से मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी का धंसना गिरने से दब गया। वहीं ग्रामीणों की ततप्रर्ता के कारण जेसीबी मगांकर मिट्टी हटाया गया तथा चारों बच्चों को बेहोशी कि हालत में बाहर निकाला गया। चारों घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …