बिहारशरीफ। एक ओर जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दहेज बंदी के लिए नए कानून बनाए गए हैं वहीं दूसरी ओर एक बिबाहिता को दहेज की रकम नहीं देने पर पति और ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया है । पिछले 2 वर्षों से न्याय की आशा में महिला दर दर की ठोकरे खा रही है । बिहार शरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ले की रहने वाली पीड़िता प्रीति ने बताया कि वर्ष 2014 में उसकी शादी रहुई थाना के रहनेवाले पवन कुमार के साथ हुआ था । शादी के कुछ महीने तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा मगर कुछ ही महीनों वह दुकान खोलने के लिए 1 लाख रुपए की मांग करने लगा । गरीबी और लाचारी के कारण जब मायके वालों ने रुपए नहीं दिया तो उसे किरोसिन तेल डालकर जलाने का प्रयास किया है और मारपीट उसे ससुराल से बाहर निकाल दिया । इसके बाद वह महिला थाने में न्याय की गुहार लगायी । केश की डर से उसके पति ने महिला थाने से उसे लेकर ससुराल गया इस दौरान जब वह गर्भवती हो गयी तो फिर उसका पति उसे मायके पहुचा दिया । प्रसव के बाद उसने पुत्र को जन्म दिया था मगर कुछ ही घंटे में वह भी दम तोड़ दिया तब से लेकर अब तक करीब 2 वर्षों से न तो वह उसे लेने आया ना ही उसका हालचाल लिया । उसके पति का सिर्फ एक ही बात कहना है कि उसे दुकान खोलने के लिए 1 लाख रुपए चाहिए जब तक रुपए नहीं मिलेगा तब तक नहीं ले जायेंगे । प्रीति का यह भी आरोप है उसके पति का अपने भाभी से अबैध संबध है जिसके कारण वह अपने भाभी के कहने पर रुपए की मांग करता है । कहीं से न्याय नही मिलता देख अंत मे वह कोर्ट की शरण मे गयी है उसे न्यायालय पर ही भरोसा है कि उसे इंसाफ मिल सकेगा ।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …