हिलसा। बाईक पर सवार होकर ससुराल से मायके जा रही एक महिला ने शुक्रवार की सुबह ही शहर के मुख्य सड़क मार्ग पर एक शिशु को जन्म दिया। लोग इधर से उधर दौड लगाकर उक्त महिला को मदद करने के लिए दूसरी महिला को खोज के लिए तडप रहे थे। बता दे कि इसलामपुर थाना क्षेत्र कोविल गांव के मुकेश रविदास ने पत्नी पुनिता देवी को शुक्रवार को प्रसव होने के पूर्व ससुराल से बाईक पर सवार होकर मायके पटना जिले के मकसुदपुर गांव के छोटे लाल रविदास के यहां जा रही थी लेकिन कौन जानता था कि महिला हिलसा शहर के सागर सैलून के सामने पूर्व मुख्य सड़क मार्ग पर महिला ही प्रसव के दौरान एक शिशु को जन्म दी। हालांकि जन्मे शिशु को हल्की चोट लगी जिसके कारण शिशु की हालत नाजुक बनी हुई है जिसका उपचार कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माँ की हालत ठीक है। उसके पूर्व भी दो बच्चो को जन्म दिया है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …