परिहारा (बेगूसराय)/संवाददाता : बखरी थाना क्षेत्र के परिहारा ओपी राज्य हो या जिला हमेशा सुर्खियां बटोरते रहती है। इसी क्षेत्र के बूढ़ी गंडक में इन दिनों अवैध खनन को लेकर बालू माफिओं का चांदी कट रही है लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धड़ अलाव सेक रही है। जब तक प्रशासन की निंद खुलती होगी तब तक, सोहागी गांव के रास्ते अवैध खनन कर बालू वाले ट्रैक्टर सौ ट्रिप मार लेती है। उक्त ट्रैक्टर से परिहारा ओपी के सामने मेन रोड होते हुए बखरी, मोहनपुर, गढ़पुरा तक सफेद बालू बेचते हैं। लेकिन पुलिस इसकी सुद नहीं लेते। लेंगे भी कैसे प्रति दिन का हिस्सा जो बांधे हुए हैं। गंडक में प्रतिदिन पांच बजे सुबह से दस बजे दिन तक दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा गंडक से सफेद बालू लदे सघन आबादी वाले सोहागी गांव के बीच सड़क तेज रफ्तार से गुजरते हैं। आम लोगों को कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बना रहता है। ट्रैक्टर के तेज रफ्तार व नाबालिग ड्राइवर के डर से स्कूली बच्चों के बीच भी भय का माहौल बना रहता है। खनन विभाग के पदाधिकारियों के बड़ी लापरवाही से सफेद बालू को गंडक किनारे के तटीय भागों से अवैध खनन कर प्रति ट्रेलर आठ सौ से एक हजार रूपया बेचता है। सूत्र बताते हैं कि परिहारा पुलिस एवं बालू माफिया के मिलीभगत से यह सब खुलेआम होता है। लेकिन पुलिस द्वारा इस पर अंकुश नहीं लगाया जाता। इस लचर रवैया के कारण ग्रामीणों का पुलिस पर से विश्वास उठता दिख रहा है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …