परैया।गया।जनता व प्रशासन के बीच सहयोग व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने को लेकर रविवार को परैया के अशोक उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस व प्रतिनिधि की टीम के बीच बीस ओवर का मैच खेला गया।मैच में पुलिस दल की कप्तानी टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा व प्रतिनिधि दल की कप्तानी गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी द्वारा की गयी।मैच में जहां पुलिस बल से टिकारी, कोंच, परैया, गुरारु, आंति थाने के थानाध्यक्ष व सुरक्षा बल शामिल हुए।वहीं प्रतिनिधि दल से गुरुआ, परैया के मुखिया ने भाग लिया।मैच में प्रतिनिधि दल के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया जिसमे बीस ओवर में कुल 303 रन बनाया गया । मध्यांतर के बाद बल्लेबाजी करने उतरी प्रशासन की टीम कांटे के टक्कर में बीस ओवर में लक्ष्य के नजदीक पहुंच कर महज 300 रन बना पाई । अंत मे दोनों टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।वही पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए टिकारी डीएसपी श्री सिन्हा ने कहा कि खेल से आपसी सहयोग व सौहार्द की भावना को प्रोत्साहन मिलता है । पुलिस के प्रति आम जनता के मनोभाव को बदलना होगा ताकि अपनी समस्या को लोग सहजता से रख सके । इसके साथ ही श्री सिंहा ने हर प्रखंड में युवकों को एसआई हेतु निकले बहाली के विभिन्न चरणों की तैयारी हेतु कोचिंग क्लास के संचालन की बात कही।उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए स्थानीय गुरुआ विधायक श्री दांगी ने कहा की खेल से जिस एकता और सद्भावना का संचार होता है उसकी जरूरत पूरे देश को है । देश की सीमा पर खड़ा जवान हमारे रक्षा के लिए कृत संकल्प है उनके मनोबल को बढ़ाना हमारा परम कर्तव्य है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराब बंदी से समाज के परिवर्तन की लहर चली । इसी तरह बाल विवाह व दहेज प्रथा को भी समाज से मिटाने का संकल्प लिया गया है । जिसे धरातल पर उतारने का काम हम सभी का है ।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …