इटावा/चरकनगर, (डॉ.एस.बी .एस.चौहान) – चलो चुनाव तो हो चुका नगर निकायों के तहत अब बारी है किसके हाथ में किस जगह की सत्ता आती है लेकिन हर गली कूचे और तिराहों-चौराहों पर अब एक ही चर्चा हो रही है कि अपना-अपना प्रत्याशी विजई होने का दावा दे रहा है कुछ ही कार्यकर्ता ऐसे हैं कि जो अपने को हार मानते हुए मायूस बैठ गए हैं। अब कस्बा बकेवर मैं 10 प्रत्याशियों का भविष्य मतपेटियों में कैद है वही कस्बा लखना के 6 प्रत्याशियों का भविष्य फैसला मतपेटियों में कैद है यहां पर एक प्रत्याशी डमी प्रत्याशी के रूप में रहा। उपलब्ध जानकारी के अनुसार कस्बा लखना और कस्बा बकेवर में नगर निकायों के चुनाव हो चुके हैं कस्बा लखना में 7 प्रत्याशी नामित है जिसमें 6 का मुकाबला है एक डमी प्रत्यासी के रुप में पर्चा फाइल है चुनाव होने के बाद कस्बा लखना में 6 लोगों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर पेटियों में कैद कर दिया है। इस का फैसला 1 दिसंबर को सामने आ जाएगा की जनादेश नगर की सत्ता को चलाने का किसे दिया जा रहा है, वहीं पर कस्बा बकेवर जो लखना से बिल्कुल सटा हुआ लगा है जहां पर 10 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से 4 दलीय, और 6 प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में थे इस प्रकार से कस्बा बकेवर के 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 दिसंबर को ही होगा, लेकिन यहां भी हर प्रत्याशी के सपोर्टर के द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं की हमारा ही प्रत्याशी विजई होगा हर गली कूंचे और तिराहों-चौराहों पर अपने अपने प्रत्याशी के विजय का दावा प्रस्तुत किया जा रहा है आंकड़े भी लगाए जा रहे हैं कहीं कहीं पर तो आत्मविश्वास के साथ एक दूसरे को बधाइयां भी देने में जुट गए हैं लेकिन यह भाग्य का फैसला तो 1 दिसंबर को ही मतपेटिया खुलने के बाद हो सकेगा जिला प्रशासन की चलते शक्ति से शांतिपूर्ण हुए चुनाव संपन्न के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री वैभव कृष्ण की बेहद तारीफ की जा रही है की ऐसी उम्मीद प्रदर्शित नहीं हो रही थी कि इतनी शक्ति के साथ चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ संभव हो पाएगा यूं तो कहने के लिए कोई भी प्रत्याशी किसी तरह का आरोप लगाए लेकिन यह बात दृढ़ संकल्प के साथ कही जा सकती है कि किसी भी बूथ पर कहीं भी नाजायज परिंदा भी पर नहीं मार सका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, एडिशनल एस पी जितेंद्र श्रीवास्तव ने स्थानीय क्षेत्राधिकारी भरथना जयसवाल जी और बकेवर थाना अध्यक्ष आलोक राय जी सहित चौकी इंचार्ज लखना गौतम जी आदि ने व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए मतदाताओं को सुरक्षित मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी कहीं भी किसी प्रकार की कोई अशांति नहीं फैल सकी और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …