लखनऊ ब्यूरो:राज प्रताप सिंह– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक भाषण से दो पैराग्राफ गायब होने का मामला सामने आया है। दरअसल मामला 21 अक्टूबर का है। 21 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर दिए गए भाषण में से दो पैराग्राफ गायब थे। सीएम ऑफिस ने इस मामले की जांच के आदेश दिए है। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इन दो पैराग्राफ में पुलिस दल के लिए भत्ता और शहीदों के परिवार के लिए आर्थिक मदद बढाने की महत्वपूर्ण घोषणा थी।
लेकिन भाषण से ये दो पैराग्राफ गायब होने से ये घोषणाएं नहीं हो सकी। बाद में प्रेस रिलीज जारी कर इन घोषणाओं का प्रचार किया गया। प्रेस रिलीज के अनुसार शहीदों के परिवार को दी जाने वाली आर्थिक मदद 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपये तक की गई। इसमें शहीद के माता-पिता को 5-5 लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की गई।