चकरनगर(इटावा)रिपोर्टर: डॉ.एस.बी एस.चौहान
क्षेत्र में चलती शीत लहर के मद्देनजर शासन प्रशासन के द्वारा गरीबों को सर्दी से बचने हेतु कम्बलों का वितरण आज तहसील प्रांगण में विधायिका सावित्री कठेरिया के द्वारा किया गया। कम्बल बांटते बांटते विधायिका पीछे के गेट से चुपके खिसक गईं। लाभार्थी आने का इंतजार कर लौटे बैरिंग वापिस। तहसील मुख्यालय पर शासन व प्रशासन के द्वारा मुहैया कराऐ गए। कंबल बितरण हेतु आज का दिन सुनिश्चित किया गया था जिसके तहत सैकड़ों कंबल पाने हेतु पात्र ब्यक्ति तहसील चकरनगर पहुंचे जहां पर कंबल का वितरण स्थानीय विधायक सावित्री कठेरिया के द्वारा प्रारंभ कराया गया।
जिसके तहत हनुमंत पुरा, संहसों, चांदई, नवादा खुर्द कलां, ददरा, चकरनगर, कुंवरपुर कुर्छा, बिलहटी, नदगंवां, बहादुरपुर घार निवासियों को सावित्री कठेरिया की अध्यक्षता में कम्बल का वितरण किया गया जिसमें करीब 150 पात्रों को कंबल बितरित किए गए पात्रों की संख्या ज्यादा देखते हुए वितरण कर्ता सावित्री कठेरिया पीछे के गेट से निकल गईं। सैकड़ों आए पात्रता श्रेणी के व्यक्तियों ने यह इंतजार करते हुए अपना कुछ समय गंवाया की विधायक जी पुन्हा मंच पर आकर कम्वालों का वितरण करेगीं, लेकिन बाद में पता चला कि विधायिका जी चुपचाप पिछले गेट से होकर खिसक कर चली गईं। इसकी वजह से सैकड़ों पात्र व्यक्ति बिना कम्बल के ठिठुरते हुये बैरिंग वापस चले गये। इस कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख पति मुकेश सिंह राजावत भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह चौहान आदि लोग मौके पर रहे।