गया- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया द्वारा मगध यूनिवर्सिटी इकाई के गया कॉलेज में न्यायालय के आदेश को स्वागत करते हुए छात्रों ने गया कॉलेज प्रिंसिपल मोहम्मद समशुल इस्लाम को प्राचार्ये पद से हटाने का स्वागत करता है। मोहम्मद समशुल इस्लाम जब से गया कॉलेज में आए तब से शैक्षणिक अराजकता भ्रष्टाचार एवं तानाशाही का माहौल बना रहा शैक्षणिक माहौल बिगाड़ाकर वे छात्र पर फतवा जारी करते रहते थे। फर्जी मुकदमा छात्रों पर हमला छात्राओं में असुरक्षा का भय बना रहता था। शिक्षक समुदायए कर्मचारी समुदाय एवं छात्र समुदाय में हर्ष व्याप्त है। कॉलेज कर्मी छात्र शिक्षक सभी ने होली के जश्न में डूबा रहा पटाखा फोड़े गए रातों रात प्राचार्यो करोड़ों का चेक काट बैंकों से नाजायज वसूली कर रहे हैं। फर्जी नियुक्ति कर कॉलेज में मनमानी चलती थी। प्राचार्य को हटाने से पूरे गया कॉलेज में खुशी का माहौल है। सब जगह चर्चा है कि कॉलेज स्वच्छ हो गया विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को सभी ने धन्यवाद देने का तांता लगा रहा। मोहम्मद शमशुल इस्लाम के कार्यकाल के उच्च स्तरीय जांच की मांगर दिपाचंद गुप्ता इस मौके पर विभाग प्रमुख दिपाचंद गुप्ता ने कहां कि इन पर पूरे कार्यकाल का वित्तीय जांच व सभी नियुक्तियों के जांच उच्च स्तर पर कराने की मांग की है। इस मोके पर समिति के सदस्य राजीव झा, अमन मिश्र नगर मंत्री नवलेश मिश्र, सत्यम कुशवाहा, राणा प्रताप, रोहस मानस विश्व कांत शर्मा, राहुल दीप यादव, राजू यादव, सुनील कुमार, मनीष कुमार, नागेंद्र, मंतोष सुमन, सौरभ शर्मा सुमन स्नेहा सहित सैकड़ों छात्र-छात्रएं उपस्थिति थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …