टिकारी।गया।टिकारी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का एम्बुलेंस अधिकारियों की लापरवाही से जर्जर अवस्था में भी दौड़ने को विवश है। वर्ष 2013 में खरीदा गया एम्बुलेंस करीब एक लाख तीस किमी की दुरी तय कर चूका है। एम्बुलेंस की हालत का पता महज एक मरीज को गया ले जा रहे परिजन के बयान से ही लगाया जा सकता है। परिजन के अनुसार गया जाने के क्रम में मरीज की स्थिति तो छोड़ दीजिये हम सभी भली भाँती पहुँच गए यह ऊपर वाले का शुक्र है। गाडी की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि मरीज क्या माल ढुलाई करना भी बेकार है। इस सम्बन्ध में एम्बुलेंस चालक ने बताया कि उसने एम्बुलेंस की जर्जर स्थिति से संबंधित अधिकारियों को सारी जानकारी दी है परंतु किसी ने भी एम्बुलेंस को दुरुस्त करने की पहल नहीं की । चालक के अनुसार एम्बुलेंस में लाइट नही है , चक्के से खड़ खड़ की आवाज आती है और इसका स्टेयरिंग जाम है ,सही ढंग से घूमता नही है। वहीँ एम्बुलेंस की जर्जर स्थिति पर सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष यादव के पूछे जाने व गाड़ी मरम्मत्ती के लिए जोर देने पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखा जा चुका है। मेरे अधिकार में 15 हजार तक की राशि खर्च करने का है । उस जद में मरम्मत्ती के लिए आदेश दे रहा हूँ। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज भारती ने उपाधीक्षक श्री सिंह से शिकायत की अस्पताल प्रबंधन किसी हादसे के इंतजार में है जब एम्बुलेंस से कोई दुर्घटना हो और दो चार लोगों को जान गवानी पड़े।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …