अरवल ब्यूरो :- जिला मुखिया संघ के द्वारा सदर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय जन आंदोलन एवं धरना का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यता जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने किया। धरना सभा को संबोधित करते हुए मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के गरीब वृद्ध एवं अन्य लोगो को वृद्धा पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। वृद्धा पेंशन की राशि का भुगतान नहीं होने के कारण जन प्रतिनिधियों को भी कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का भुगतान जल्द नहीं करने पर 14 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया। उन्होंने छात्र नौजवान को आहवान करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सभी राजनीतिक पार्टी के लोग किसान मजदुरों को छोड़ कर छात्र नौजवान के कंधे पर राजनीति करना चाहते हैं। इससे सावधान रहने की जरूरत है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए बेलांव पंचायत के मुखिया मंटु पटेल ने कहा कि सरकार खुले में शौच मुक्त करने के लिए तरह-तरह की घोषणाऐं कर रही है। लेकिन बेलांव पंचायत के 137 लाभुकां को अभी तक अनुदान की राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है। इसका मुख्य कारण पदाधिकारियों की लापरवाही रही है। धरना के बाद जिला मुख्यालय तक मार्च भी किया गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के द्वारा छः सुत्री माँगों के समर्थन में जिला पदाधिकारी को एक स्मारपत्र भी सौंपा गया। जिसमें राशन किरासन में धांधली बंद करने, शिक्षा के गुणवता में सुधार करने, समाजिक सुरक्षा की राशि की जल्द भुगतान करने, मनरेगा में किए गए कार्यो की मजदुरी का शीघ्र भुगतान करने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा साफ सफाई की राशि पंचायत में खर्च करने के अलावा सामाजिक व आर्थिक जनगणना सूची में वंचितों व गरीबों का नाम सुनिश्चित करने की माँग की गई। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन, मुखिया मंटु पटेल, दिलीप कुमार, अरविंद पटेल शामिल थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …