गिरियक। पावापुरी सहायक थाना के राइफल मोड़ के निकट एनएच 31 पर खड़ी टेलर गाड़ी के चालक को ट्रक ने कुचला दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। चालक उड़ीसा राज्य के खुदरा जिला कल्याणपुर थाना के बैरुणा गांव का रहने वाला है। मृतक दुर्योधन पालटा सिंह पुत्र कशीनाथ पालटा सिंह टेलर का चालक था। मिली जानकारी के अनुसार टेलर गाड़ी का चालक नवादा की ओर से बिहारशरीफ की ओर जा रहा था बताया गया कि चालक गाड़ी खड़ा कर टायर को चेक कर रहा था, इसी दौरान दूसरी ट्रक पीछे से आकर धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह दोनों गाड़ी के बीच दब गया। घटना के बाद पास के होटल के मजदूरों ने चालक को निकालने का प्रयास किया। इसके बाद पावापुरी पुलिस को सूचना दी गई। घटना की खबर सुनकर थाना अध्यक्ष शरद कुमार रंजन घटनास्थल पर दल बल के पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। इसके बाद घायल टेलर चालक को इलाज के लिए बिहारशरीफ ले जा रहे थे कि रास्ते में दम तोड़ दिया। इधर घटना के बाद गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। सड़क पर ट्रक को किनारे हटाया गया तब जाकर आवागमन फिर से चालू हो सका। इधर घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …