ग्रामीणों के हस्तक्षेप से दोबारा ससुराल वापस लौटी दुल्हन
वीरपुर (बेगूसराय)/धर्मेन्द्र कुमार-संवाददाता: ससुरालवालों ने नवविवाहिता को घर से निकाला तो ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला सुलझाया गया। जानकारी के अनुसार भवानंदपुर निवासी राजू चैधरी के पुत्र अजीत चैधरी की शादी शनिवार की रात्रि पकठौल निवासी दिनेश चैधरी की पुत्री सिंकू कुमारी के साथ हिंदु रीति रिवाज के साथ हुई। अपने पति के साथ रविवार की सुबह जब वह विदा होकर ससुराल पहुंची तो ससुरालवालों ने उसे यह कह कर घर से निकाल दिया कि उसके सिर में जख्म का निशान है और बाल कम है। लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बाबू खां ने नवविवाहिता को अपने घर पर शरण दिया व दोनों पक्ष के लोगों को बुलवाया। वार्ड सदस्य राधा देवी, केदार महतों, भीखन महतों, अमजद अंसारी व ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद नवविवाहिता को उसके ससुर व पति अपने घर ले गए और वादा किया कि ससुराल में लड़की को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी।