भोजपुरी सिनेजगत के सुपरस्टार पवन सिंह ने भोजपुरी फिल्म “वांटेड “की शूटिंग के सेट पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी का 93 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया है। उनका जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ फिल्म के निर्माता, निर्देशक सहित पूरी यूनिट ने जमकर पवन सिंह का साथ दिया। फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार हुए निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने हार पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।सवाल के जवाब में पवन सिंह ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को मैं तहेदिल से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। वे हिन्दी कवि, पत्रकार व प्रखर वक्ता भी हैं। वे एक ऐसे नेता हैं जिन्हें जनता ने अपना मान, सम्मान, प्यार और दुलार दिया है। अटल जी की कविताओं तथा उनके विचारों से एक अदभुत और अटल साहस मिलता है। महान हैं वे माँ जिन्होने अटल जी जैसे पुत्र को जन्म दिया। मेरी तरफ से कुछ पंक्तियाँ अटल जी के लिये –
अटल इरादे, अटल नाम है!
अटल इनकी पहचान है!!
इनका दिया कमल का फूल!
अब हम सभी का शान है !!
उल्लेखनीय है कि श्री. जे. सवर्ता प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म वांटेड के फिल्म की शूटिंग बड़े जोर शोर से बस्ती, उत्तर प्रदेश के चगरेवा गांव में की जा रही है। इस फिल्म में पवन सिंह का रियल स्टंट व जोशीला संवाद दर्शकों को काफी पसंद आयेगा। पवन सिंह के साथ सफल भोजपुरी फिल्म ‘सरकार राज’ का निर्माण कर चुके निर्माता व अभिनेता जसवंत कुमार की होम प्रोडक्शन फिल्म “वांटेड” का निर्देशन सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म सत्या, भोजपुरिया राजा और धड़कन जैसी सुपर हिट फिल्मो का निर्देशन कर चुके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह कर रहे हैं। फिल्म में एक्शन के साथ – साथ कर्ण प्रिय गीत-संगीत को भी प्राथमिकता दी गयी है। हैरतअंगेज एक्शन सीन को सजीव करने हेतु साउथ के सुप्रसिद्ध एक्शन मास्टर को भी फिल्म का हिस्सा बनाया गया है। यह पवन सिंह की अब तक की सभी फिल्मों से बड़ी एक्शन पैक्ड फिल्म होगी। गीतकार मनोज मतलबी व सुमित चन्द्रवंशी के लिखे गीतों को संगीतकार छोटे बाबा ने संगीत से सजाया हैजबकि प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में पवन सिंह के साथ मणि भट्टाचार्य, बृजेश त्रिपाठी, अयाज खान, बिपिन सिंह, जय सिंह, संजय वर्मा, अनूप लोटा, धामा वर्मा, स्वीटी सिंह, जय प्रकाश सिंह, जस्सी सिंह, उपेंद्र सिंह और जसवंत कुमार है।