टिकारी।गया।फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली द्वारा चितौड़ की महारानी पद्मावती पर बनाई गई फिल्म के विरोध में टिकारी अनुमण्डल के क्षत्रिय समाज के लोगो ने निर्माता एवं कलाकार का पुतला दहन किया। टिकारी के डाकबंगला के समीप से क्षत्रिय लोगो का जनसैलाब सर पर पगड़ी बाँधे हाथों में तलवार और विरोध की तख्ती लिए पुरे शहर में जुलुस निकाला । क्षत्रिय समाज का जुलुस टिकारी के मुख्य पथ होते हुए छावनी से गुजर प्रखण्ड कार्यालय होकर टिकारी पंचानपुर मुख्यमार्ग से वापस डाकबंगला मोड़ पहुँच पुतला दहन किया । समाज के युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी शहर में निर्माता और अभिनेत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । क्षत्रिय समाज के लोगो ने सूबे के राज्यपाल को पत्र प्रेषित कर फिल्म पद्मावती के प्रसारण पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग । कार्यक्रम के समन्वयक रहे पूर्व शिक्षक बृजा प्रसाद सिंह ने कहा कि फिल्म में रानी के शौर्यगाथा से छेड़छाड़ कर रानी और खिलजी के मध्य गलत प्रसंग दिखाया गया है जो समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा । इस मौके पर समाज के अध्यक्ष अनुग्रह सिंह, सचिव विक्रमादित्य सिंह, महेश्वर सिंह, अजय सिंह, ललन सिंह, सुरेश सिंह, राजकुमार सिंह, राहुल सिंह, धनंजय सिंह, सीपी सिंह, सूर्यदेव सिंह, अमर परमार सिंह उर्फ रोटी, प्रेम प्रकाश सिंह सहित अनुमण्डल के अलग अलग क्षेत्रो के क्षत्रिय समाज के लोग शामिल थे ।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …