मोहनपुर के सूदूरवर्ती गांव लहंगपुर का किया मुआयना
समग्र सेवा केन्द्र मे किया कार्यशाला।
बाराचट्टी (गया)। समग्र सेवा केन्द्र एवं सेव द चिलेड्रेन के द्वारा मोहनपुर प्रखंड के चार पंचायतों मे चलाये जा रहे बाल विवाह पर नियंत्रण कार्यक्रम को देशी व विदेशी संस्थाओं के लोग देखने पहुंचे। टीम ने मोहनपुर प्रखंड लखैपुर पंचायत के अत्यंत पिछड़ा गांव के अहियापुर गांव के लहंगपुर पहुंचे। जहाँ बुनियादी असुविधाओं के बीच बाल विवाह के रोक थाम के प्रति गंभीर हैं। इसके पश्चात टीम के लोगों ने बाराचट्टी स्थित समग्र सेवा केंद्र के कार्यालय मे मिडिया एवं बाल विवाह एवं बाल सुरक्षा पर काम कर रहे कर्मियों के बीच एक कार्यशाला का भी आयोजन किया। कार्यशाला मे यह बात उभर कर आयी कि बाल विवाह के मुद्दे पर स्थानीय ग्राम सभा व वार्ड सभा मे प्रस्ताव पारित कर राज्य व केन्द्र सरकार के पास भेजा जाये। आमतौर पर ग्रामसभा मे इन मुद्दों पर बात नही होती हैं। निदरलैंड से आयी मोरेथान ब्रीज एलायंस की कोरडिनेटर मैरी क्रिस्चियन सेमेरिंक ने बतायी कि बाल विवाह का प्रचलन दुनिया के कई देशों मे हो रहे हैं। कम उम्र मे शादी किये जाने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पडता हैं और दूष्प्रभाव परिवार, समाज, गांव और देश पर पडता हैं। उन्होंने ने बतायी कि बाल विवाह का मुद्दा एक जटिल समस्या है। इसे समाज मे बनाये गये एलायंस के प्रयास से ही दूर किया जा सकता हैं। एक प्रश्न के जवाब मे उन्होंने बतायी कि निदरलैंड मे बाल विवाह पर एक कठोर कानून हैं।वहीं 16-18 वर्ष तक के लडकियों व लडकों को स्कूल जाना अनिवार्य हैं।इस कार्यशाला मे मंजित कुमार के द्वारा क्षेत्र मे चलाये जा रहे कार्यक्रमों की रुपरेखा का प्रजेंटेशन दिया गया। कार्यशाला मे मौजूद लोगों मे निडस के जयंतो, मधू, सेव द चिलेड्रेन के प्रारंतिय संयोजक बृजेश्वर कुमार मिश्र, समग्र सेवा केन्द्र के छेदी प्रसाद, मोहनपुर प्रखंड के चार पंचायत के कोरडिनेटर इंदू देवी, सिंधु दीपक, बेबी कुमारी, पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार, समाजसेवी प्रभु साव, समेत अन्य लोग थे।