गढ़हरा (बेगूसराय)/संवाददाता : अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी पटना जिला के दरियापुर औटा निवासी समा परवीन को गढ़हरा में बुधवार को सम्मानित किया गया। मौके पर जनपद के लब्ध प्रतिष्ठ कवि रामेश्वर प्रशांत, जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव विनिताभ, मध्य विद्यालय गढ़हरा के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा, प्रभारी संकुल समन्वयक रंजीत कुमार सिंह, समाजसेवी प्रेम कुमार आदि ने बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। खिलाड़ी समा और उनके पिता व भाई सम्मान पाकर खुश हुए। समा ने कहा कि बड़ों के आशीर्वाद और छोटों की दुआ से ही आगे बढ़ने का मौका मिला है। उसने कहा कि मेरी सफलता में सभी भारतीयों का साथ है। उनके पिता मो. इलियास ने बताया कि समा परवीन को बिहार सरकार के द्वारा दारोगा पद पर नौकरी के लिए प्रस्ताव आया लेकिन खेल में ही आगे बढ़ने की बात कही। समा ने बताया कि गांव के युवा पीढ़ी में भी शहरी चकाचौंध पनप रहा है। जो ठीक नहीं लग रहा है। उनमें उत्साह भरने की जरूरत है। खेल में वह आगे खेल में उंची मंजिल हासिल करने को लेकर संघर्षशील रहेगी। उपस्थित लोगों ने समा के उपलब्धि पर गौरव महसूस करते हुए आगे बढ़ने की शुभकामना दिया। लोगों ने कहा कि हम बिहारी के लिए गौरव की बात है। बीते 23 से 26 नवम्बर को ईरान के गोरगन शहर में एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप हुआ था। भारत और दक्षिण कोरिया के बीच हुई मुकाबला में भारत ने जीत हासिल कर गोल्ड मेडल पाया। गौरव की बात है कि भारत की टीम में बिहार से एकमात्र समा परवीन ही खिलाड़ी थी। पूरे भारतीय टीम में समा ही केवल मुस्लिम परिवार से थी।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …