बेगूसराय: बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर रोड स्थित हमारा पेट्रोल पंप पर 17 अक्टूबर की रात करीब 10ः40 बजे हथियार से लैस पांच की संख्या में अज्ञात अपराधियांे ने दर्जन से अधिक गोलियां चलाई जिससे पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पेट्रोल पंप के मालिक टुनटुन कुमार चैधरी ने बताया कि बीती रात घटना के समय पंप पर स्टाफ समेत कुल चार लोग मौजूद थे। साथ ही उन्होंने ने कहा पंप लूटने व हत्या की नियत से गोलीबारी किया गया जबकि उसे किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। श्री चैधरी ने बताया कि जब गोली चली तो वह घर से अपना लाईसेंसी राईफल सुरक्षा के लिए निकाल कर फायरिंग करना चाहा लेकिन मौके पर पुलिस पहुंची तथा दरोगा विपिन कुमार ने हमारे हथियार को पकड़ लिया तथा फायरिंग नहीं करने दिया और कहा कि अगर आप फायरिंग करेंगे तो आपके हथियार का लाइसेंस रद्द कर देंगे। वहीं गोली मैनेजर के चैम्बर की ओर चली जिससे शीशा टूट गया तथा सीसी टीवी कैमरे को भी निशाना बनाया गया लेकिन बिजली कटने की बजह से असफल रहा। वही कैमरे में भी कैद नहीं हो पाया। मौके पर बलिया एसडीपीओ रंजन कुमार भी पहुंचे। वहीं श्री चैधरी ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …