गया– श्री शिक्षा निकेतन खटकाचक नैली रोड में बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा एक मौक ड्रील बच्चों के बीच प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व गया अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने किया। मौक ड्रील में गुप्ता के साथ हनुमान राव व उनकी पुरी टीम थी। इस कार्यशाला में फायर अधिकारी ने दीपावली में आतिशबाजी के दौरान विभिन्न तरह के सावधानी बरतने का टिप्स दिया। श्री गुप्ता ने स्कूल मे आयोजित मौक ड्रील कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बच्चों और उनके अभिभावकों को व शिक्षक शिक्षिकाओं को दीपावली के मौके पर किये जाने आतिशबाजी के दौरान कई तरह के सावधानी बरतने के तरीके बताते हुए कहा कि इससे आग लगने और जलने के खतरे को टाला जा सकता है उन्होने बताया कि जब भी आतिशबाजी करें तो पास में एक बाल्टी पानी व एक दुरी बनाकर बच्चो का आतिशबाजी का आन्नद लेने को कहें साथ में अगर अभिभावक मौजूद हो तो काफी अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि सावधानी बरतने से आगलगी व जलने की घटनाओं में कमी होगी। वहीं इस कार्यशाला में एलपीजी घरेलु कुकिंग गैस से होने वाले खतरों को रोकने से सम्बंधित गुर भी बच्चों अभिभावको को बतायें इस कार्यशाला में स्कूल प्राचार्य सरिता कुमारी, शिक्षका अंकिता कुमारी, रितिमा सिहा, प्रिति कुमारी, मधु कुमारी, नितु व अभिभावाकों के साथ-साथ आस पास के लोग भी सामिल हुए।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …