अरवल प्रतिनिधि : आयुक्त मगध प्रमंडल जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को कई प्रकार के आवश्क दिशा निर्देश दिया गया। बैठक बाद पत्रकारों को अतिथिगृह में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निलाम पत्रों के निष्पादन में शिथीलता देखी गई है। विभिन्न कार्यालयों द्वारा 120 से 125 निलाम पत्र निर्गत किया गया है। लेकिन उसका तामिला अभी तक नहीं किया गया है। इसके निष्पादन के लिए एक माह का समय निर्धारित किया गया है। इसमें कोताही बरतने वाले पदाधिकारी को कठोर कानूनी कारवाई करने की चेतावनी दी गई है। इन्होंने बताया कि लगान वसूली में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन मात्र 30 प्रतिशत ही अभी तक लगान की वसूली की गई है। दिस्मबर माह तक 50 प्रतिशत रैयतों से लगान वसूली का निर्देश दिया गया है। जबकि मार्च तक शत प्रतिशत लगान की वसूली करने का निर्देश दिया गया है। व्यवसायिक रेन्ट के लिए सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। वहीं आॅनलाइन डाटा इंट्री मार्च तक पुरा करने के लिए सभी अंचल को निर्देशित किया गया है ताकि अगले वितीय वर्ष से इससे संबंधित कार्याे का निष्पादन डाटा इंट्री के माध्यम से हीं किया जा सके। भूहदबंदी के तहत जिले क्षेत्र में 165 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है। इसके लिए उन्होंने निर्देश दिया कि जहानाबाद जिला से संपर्क कर इस समस्या का निदान करें। निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त विन्देश्वरी प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, भू अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार, स्थापना प्रभारी राकेज रंजन, भूमि उप समाहर्ता राकेश कुमार के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …