डेहरी रोहतास : दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच की विजेता बनी आर0 एस0 महिला कॉलेज तिलौथू ण् वही मैन ऑफ द मैच का खिताब किरण कुमारी महिला कॉलेज तिलौथू की छात्रा ने जीता फाइनल में महिला कॉलेज आरा बनाम आर एस कॉलेज तिलौथू की कांटे की टक्कर चली तीन सेठ मैच चलने के बाद तिलौथू ने 2ध्1 से बाजी अपने नाम किया ण् मैच का स्कोर पहला सेट तिलौथू 23 आरा 25 पहला सेट हारने के बाद तिलौथू ने जबरदस्त वापसी करते हुए दोनों सेट को25ध्20और तिसरा सेट25ध्14 के अंतर से जीत कर खिताब पर कब्जा कियाण् मैच के मुख्य अतिथि एसडीएम पंकज पटेल ने मैच का उद्घाटन किया मैच के समाप्ति के बाद एसडीएम पंकज पटेल ने छात्राओं से कहा कि हार जीत कोई मायने नहीं रखती है एबस हार के बाद जीत मिलती है यह याद रखिए एदोनों टीमों ने अच्छे खेल का परिचय दिया और अनुशासन के साथ खेलाए बहुत ही अच्छा वॉलीबॉल का मैच आप लोगों ने खेला ण्पटेल ने कहा कि मैच जीतने के लिए तीन चीज खिलाड़ियों के अंदर जरूर होना चाहिए स्पीडए स्टेपनाए दिमाग इन तीनो चीज़ से कोई भी मैच जीता जा सकता है आज खेलकूद में भी बहुत बड़ा कैरियर मौजूद है आप इसे अपना कैरियर बना कर खेले और नेशनल लेवल पर जीत हासिल करिए और देश के लिए के लिएझ खेल से नौकरी भी प्राप्त किया जा सकता है कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महिला कॉलेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने किया ण्इस मौके पर महिला कॉलेज के प्रोफेसर दिग्विजय सिंहए किशोरी सिंह एमाधुरी सिंहए गीता पांडेए संगीत टीचर बंदना कुमारीए पुष्पा नटराज एबिक्रम राय एविमल सिंहए राजेंद्र सिंहए सैकड़ों छात्रा मौजूद थी
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …