बेगूसराय/बीहट (धर्मवीर कुमार) संवाददाता: बिहार ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय के प्रतिभा विकास केन्द्र में बिग बैंकर्स के आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र एवं सेन्ट्रल क्रेडिट प्रोसेसिंग सेल का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष ठाकुर भगत नेगी द्वारा किया गया। इसी दिन प्रथम बैच को विधिवत ट्रेनिंग देने की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम सभी बैंक कर्मियों को एक बैंक के सम्मानित ग्राहकों को बैंक के छठे स्थापना दिवस की शुभकामना दी। आगे उन्होंने कहा कि बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों को बैंकिंग का विधिवत प्रशिक्षण देने की यह नयी शुरूआत है जिसके द्वारा उन्हें बैंकिंग के हर पहलू से अवगत कराया जाएगा ताकि वे अपने कार्यों का निष्पादन और अच्छी तरह कर सकें। सेन्ट्रल क्रेडिट प्रोसेसिंग सेल का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा कि बैंक के बढ़ते व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए बड़े ऋण प्रस्ताव के त्वरित निष्पादन के लिए इस सेल का गठन किया गया है। मौके पर बैंक के महाप्रबंधक विजय एम गजभिये, पीकेसी दास, सुजीत, ट्रेनिंग सेन्टर के प्रिंसिपल टीके चटर्जी, प्रधान कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं सभी प्रशिक्षू अधिकारी उपस्थित थे। बैंक के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय, तिलरथ में बैंक की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय के सभी अध्यापक, छात्र-छात्राएं, बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, पीके जायसवाल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा विद्यार्थियों को लगन पूर्वक अच्छी शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया और उनके बीच पेंसिल, रबड़ तथा चप्पल वितरित किया गया।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …