Breaking News

बिहार :: इंडियन ऑयल ज्ञानोदय छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ

आरिफ हुसैन, बेगूसराय : शुक्रवार को बरौनी रिफाईनरी के ऑफिसर क्लब में आयोजित समारोह में बरौनी रिफाईनरी के कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला ने इंडियन ऑयल ज्ञानोदय छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर योजना के अंतर्गत चयनित पॉलिटैक्निक एवं आइटीआइ संस्थानों के प्रधानाध्यापक एवं छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्र-छात्रा उपस्थित थे। योजना के अंतर्गत 50 विद्यार्थियों को राजकीय पॉलिटैक्निक बरौनी, 50 विद्यार्थियों को केएनएस पॉलिटैक्निक समस्तीपुर, 50 विद्यार्थियों को आइटीआइ बेगूसराय एवं 38 विद्यार्थियों को आइटीआइ तेघड़ा से चयनित किया गया है। इन्हे प्रति माह एक हजार रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस प्रकार दो वर्षीय आइटीआइ कोर्स के लिए 24,000 हजार एवं तीन वर्षीय पॉलिटैक्निक कोर्स के लिए कुल 36,000 राशि की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक बरौनी रिफाइनरी ने यह भी बताया कि यह योजना इंडियन ऑयल के सभी रिफाईनरी प्रतिष्ठानों के आसपास के क्षेत्रों में इस वर्ष लागू की गयी है और अधिकतम 1800 विद्यार्थियों को चुनने का प्रावधान है, जिन्हे कुल 1.08 करोड़ की छात्रवृत्तियां 2017-18 वित्तीय वर्ष में दी जाएगी। बरौनी रिफाईनरी ने अपने निकटवरती चार संस्थानों में कुल 188 विद्यार्थियों का चयन किया है और इनको कुल 11.28 लाख की छात्रवृत्तियां 2017-18 वित्तीय वर्ष में दी जाएगी। इस अवसर पर राजकीय पॉलिटैक्निक बरौनी के प्राचार्य दिवाकर प्रसाद सिंह, केएनएस पॉलिटैक्निक समस्तीपुर के प्राचार्य सुबोध कुमार गुप्ता एवं आइटीआइ बेगूसराय तथा तेघड़ा के मुख्य इन्सट्रक्टर अमरेश पासवान ने इंडियन ऑयल बरौनी रिफाईनरी के इस प्रयास की सराहना की एवं छात्रों से अनुरोध किया के वो छात्रवृत्ति का लाभ उठाएं और अपने मेहनत से इसे सार्थक सिद्ध करें। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन मानस बरा ने बरौनी रिफाईनरी की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत शिक्षा के विकास से संबंधित कई योजनाओं के बारे में सबको अवगत करवाया। सभी चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार प्रबंधक (सीएसआर) ने किया। इस अवसर पर बरौनी रिफाईनरी के मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) समीरन सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत एवं अभियांत्रिकी) टीके सेट्ट, महाप्रबंधकगण बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह, अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव बसंत कुमार, सीईसी संतोष कुमार तथा रिफाईनरी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी अंकिता श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक कॉर्पोरेट संचार ने दी।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *