मधुबनी : सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर में एक ही रात चार घर में लाखोंं की चोरी कर ली गई। जानकारी के अनुसार भवानीपुर निवासी गोविंद झा की माता त्रिवेणी देवी सिमरिया गई है। शनिवार को अज्ञात चोर ने ताला तोड़ कर लगभग दो लाख के आभूषण उड़ा ले गये। त्रिवेणी देवी के अनुसार उनके घर में बीस जुलाई को एक कमरे का ताला तोड़ कर आभुषण की चोरी कर ली गई थी। इस बार चोरों ने उस कमरे को छोड़ अन्य बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर सोने का दो चेन समेत मंगलसूत्र व चांदी के कई सिक्के ले उड़े। जबकि इसी प्रकार मोहल्ले के अन्य घर में चोरी को अंजाम दिया गया जिसमें घनश्याम झा के किराना दुकान से एक लाख के सामान समेत चीनी का बोरा उड़ा लिया गया। तो दुकान से कई कीमती सामान भी गायब कर दिया गया। जबकि सदानन्द झा, कुंदन झा व मिश्री मंडल के घर ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। घटना की खबर मिलते ही सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। ज्ञात हो कि भवानीपुर में ही छह माह पूर्व हथियार बंद अपराधियों ने एक ही रात में तीन मकानों में लाखो की चोरी को अंजाम दिया था। वहींं भवानीपुर में लगातार चोरी की घटना से कई सवाल उठने लगे हैंं। अब तक एक भी मामलों का खुलासा करने में पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जाँच की जा रही है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …