किंजर प्रतिनिधि : कला जत्था टीम के कलाकारों ने बुधवार को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के तहत ग्राम पंचायत किंजर के ग्राम नगला स्थित प्राथमिक विद्यालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। कलाकारों ने छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को अपने गीत संगीत के माध्यम से जागरूक किया एवं कलाकारों ने इस दौरान कहा कि समाज की इस बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकना सभी का दायित्व बनता है। कलाकारों ने कई अभियान गीत प्रस्तुत किया नाटक के माध्यम से उन लोगों ने दहेज प्रथा तथा बाल विवाह पर फोकस किया कि कैसे इनसे समाज की क्षति होती है। नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कलाकारों ने कहा कि दहेज एवं बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है। इसे दुर करने के लिए हम सबों को आगे आना होगा। प्रस्तुति कार्यक्रम में कलाकार भूषण कुमार, राघवेन्द्र कुमार, आशा कुमारी, विभा कुुमारी, रानी कुमारी सहित कई कलाकार उपस्थित थे। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राओं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजुद थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …