Breaking News

बिहार :: कार्तिक पूर्णिमा के कारण जाम में फंसी रही सैकड़ों गाड़ियां

बीहट (बेगूसराय)/धर्मवीर कुमार संवाददाता: लाचारगी सी पर गयी यात्री एवं स्नानार्थियों की सफर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पूर्व संध्या से। नो इंट्री के दौरान सड़क जाम में फंसी खचाखच यात्री से भड़ा बस में राजेन्द्र पुल से जीरोमाईल गोलम्बर के चारो तरफ जाने वाली सड़क एवं जीरोमाईल बेरियर पर से सारी रात यात्री बस, अत्यावश्यक, अनिवार्य सेवा वाहन को जाने में बेरियर पर तैनात जीरोमाईल ओपी पुलिस द्वारा कोई रोक टोक नहीं थी। इससे कई थाने रात्रि एवं दिवा, संध्या पुलिस गश्ती की पोल खोलकर रख दिया है। यात्री केवल यही जानते थे की किसी कारणवश सड़क जाम है। इस गलतफहमी के शिकार होने के मुख्य दोषी ठहराते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन को वह कोष रहे थे। जब एक सज्जन द्वारा शनिवार की अहले सुबह आगे जीरोमाईल ओपी से सम्पर्क साधकर रातभर जाम में फंसे लोगों एवं बसों को काफी मशक्कत के बाद जीरोमाईल के रास्ते अपने गंतव्य की और भेजा जा सका। वहीं कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर सड़क पर दिनभर लगी रही महाजाम से यातायात पूरी तरह ठप ही रही। पदाधिकारी ने कहा की संयुक्तादेश में स्पष्ट उल्लेखित है की बीहट, थर्मल चैक, राजेन्द्र पुल, सिमरिया तक भी जाने वाली भारी वजनी के गाड़ी पर एवं राजेन्द्र पुल होकर हथीदह, मोकामा की तरफ जाने वाली गाड़ी पर प्रतिबंध जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया है। साथ ही जीरोमाईल गोलम्बर पर लगी महाजाम के बारे में पूछे जाने पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर गये। कहा पुलिस पदाधिकारी बल के साथ गया है। इसी दरम्यान जीरोमाईल गोलम्बर सड़क किनारे वेतर्तीव ट्रक के खड़ी रही।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *