बिहारशरीफ। शहरी फुटपाथ बिक्रेता संघ का बैठक तकिया कला की बैठक दुर्गा स्थान मे की गई। बैठक मे पहचान पत्र, भेंडिंग जोन, सस्ते दर पर ऋण मुहैया करने, जल आवास, शिक्षा, राशन, पेंशन के लिए आगामी 9 नवम्बर को दिल्ली चलने एवं 2 नवम्बर को श्रम कल्याण मैदान मे किसान मुक्ति सभा मे भाग लेने पर चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता शकलदीप केवट ने की, बैठक को संबोधित करते हुए शहरी फुटपाथ बिक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चैधरी एवं सचिव किशोर साव ने कहा कि तकिया कला के लोग गांव मे रहते हुए रोजगार बिहारशरीफ के चैक चैराहों पर करते हैं। यहां के फूटपाथीयों का नाम बायोमेट्रिक सर्वे से जोड़ने के बाबयुद अभी तक पहचान पत्र से बंचित है। फूटपाथी सहित गरीबों का राशन, पेंशन नियमित नही है। जल का संकट बना हुआ है। सरकार की योजना घर घर नल का जल का सही इस्तेमाल नही हो रहा है। बैठक मे मुन्ना केवट, शिवजतन प्रसाद, राजेन्द्र केवट सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …