बरौनी (बेगूसराय)/संवाददाता : बरौनी क्षेत्र के शोकहारा दो वार्ड 10 सेंट्रल बैंक के समीप घनी आबादी के बीच सड़कों पर कूड़े का अंबार लगे रहने से आमजनों सहित आसपास के लोगों, बैंक कर्मी, बैंक में पैसे जमा व निकासी करने वाले उपभोक्ता सहित अगल-बगल के दुकानदार आदि लोग शराब की बदबू से परेशान हैं। वहीं फुलवड़िया दो व शोकहारा एक के बीच दीनदयाल रोड में डॉक्टर आरती दास के क्लिनिक से मस्करा के घर तक नाले की गंदगी अगल-बगल के वासियों के शौचालय के मल मूत्र जमा रहने से लोगों का जिन्दगी ठहर सा गया है। वहीं दुकानदारों का पलायन जारी है। उक्त मार्ग से निपनिया, मथुरापुर, फुलवड़िया गंज, बाघमारा आदि क्षेत्रों के आम लोगों का बाजारों से खरीद बिक्री का मुख्य मार्ग है। इस संबंध में फुलवड़िया दो के सरपंच पति प्रभु नारायण गुप्ता द्वारा संबंधित प्रखंड अधिकारियों से लेकर जिला पदाधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं। प्रखंड अधिकारियों द्वारा जांच की गई पर मामला जस का तस दिख रहा है। यहां तक कि संबंधित जनप्रतिनिधि भी निष्क्रिय दिख रहे हैं। जिस कारण उक्त दोनां जगह पर बदबू के कारण खतरनाक बीमारी फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। जबकि केंद्र व बिहार सरकार जोर शोर से स्वच्छता अभियान चला रही है पर क्षेत्र के प्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी व गंदगी फैलाने वाले लोग स्वच्छ अभियान का मजाक बना रखा है जबकि छठ पर्व सामने है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …